बदायूं जिले में कहीं पुलिस-प्रशासन हावी है तो, कहीं दबंग, दोनों से ही आम जनता त्रस्त है। जहाँ दबंग हावी हैं, वहां पुलिस-प्रशासन पूरी तरह नतमस्तक नजर आ रहा है। हालात इतने खराब हैं कि दबंग न सिर्फ आम जनता को बल्कि, पुलिस-प्रशासन के कर्मचारियों को भी गरिया और धमका देते हैं, ऐसे में कल्पना की जा सकती है कि आम जनता के साथ क्या हो रहा होगा।
ताजा प्रकरण तहसील सहसवान क्षेत्र का है, यहाँ सुमित कुमार सिंह नाम का लेखपाल तैनात है। बताते हैं कि जरीफनगर निवासी जितेन्द्र यादव शिक्षामित्र है, इसकी पत्नी प्रधान भी रही है। जितेन्द्र यादव दबंग किस्म का व्यक्ति है, इस पर भाजपा सरकार में भी जमीन कब्जाने और अवैध खनन कराने के आरोप लगते रहे हैं।
बताते हैं कि जमीन कब्जाने के प्रकरण की जाँच लेखपाल सुमित कुमार सिंह पर आ गई। सुमित कुमार सिंह ने आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक दबाव मानने से मना कर दिया और स्पष्ट कह दिया कि कागजातों और मौके के हालातों के अनुसार ही वह वरिष्ठ अफसरों को आख्या देगा, जिससे दबंग जितेन्द्र यादव बौखला गया।
दबंग जितेन्द्र यादव ने सब दांव फेल हो जाने पर अपना दबंगई वाला दांव ही चला। जितेन्द्र यादव ने फोन पर लेखपाल सुमित कुमार सिंह को जाति सूचक अपशब्दों के साथ जमकर गरियाया और धमकाया। जितेन्द्र यादव के धमकाने का लेखपाल पर असर भी हुआ। बताया जाता है कि लेखपाल बेहद डरा-सहमा है और दहशत के चलते क्षेत्र में जाने से बच रहा है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)