बदायूं जिले के डीएम कुमार प्रशांत ने मंगलवार को 20-20 अंदाज में खेलते हुए बेहद शातिर भू-माफिया का विकेट गिरा दिया। जमीनों के मामले में मगरमच्छ के नाम से कुख्यात माफिया की गहनता से जाँच की जा रही है, जिसके बाद मगरमच्छ पर भी बड़ी कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है। डीएम द्वारा की गई कार्रवाई से सहसवान और क्षेत्र में जश्न का माहौल बताया जा रहा है।
मंगलवार को तहसील सहसवान में डीएम कुमार प्रशांत की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। मोहल्ला चौधरी सराय निवासी हाजी अफजाल ने शिकायत करते हुए अवगत कराया कि पूर्व चेयरमैन नूरउद्दीन के भाई शहाबुद्दीन, गयासुद्दीन एवं निहालुद्दीन पुत्रगण बख्त्यार उद्दीन दबंग व प्रभावशाली हैं। शहाबुद्दीन, गयासुद्दीन एवं निहालुद्दीन ने अपने पिता का नाम बख्त्यार उद्दीन के स्थान पर जलालुद्दीन दर्शा कर एवं अपनी पत्नियों के नाम बदलकर शस्त्र लाइसेंस बनवा लिए हैं तथा ग्राम सभा की जमीन के पट्टे कराकर करोड़ों रुपए में बेच दिए हैं, यह सब जान कर डीएम का पारा चढ़ गया, उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिए कि गहनता से जाँच कर त्वरित और कड़ी कार्रवाई कराई जाये, इसी तरह शिकायत हुई कि जमशेद गुड्डू पुत्र खलीक अहमद द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर तालाब बना लिया गया है, जिसमें मछली पालन किया जा रहा है, यह जान कर डीएम भड़क गये, उन्होंने तत्काल मौके पर टीम भेजने का आदेश दे दिया।
क्षेत्र के लेखपाल सुमित कुमार सिंह जमशेद गुड्डू पर कार्रवाई कराने का लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन, राजनैतिक दबाव के चलते तहसील प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा था। डीएम का आदेश मिलते ही लेखपाल सुमित कुमार सिंह ने मौके पर जाकर जमीन को नापा तो, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया गया। रिपोर्ट मिलते ही जमशेद गुड्डू व अन्य के विरुद्ध के विरुद्ध कोतवाली में एफआईआर करा दी गई। यह भी बता दें कि जमशेद गुड्डू और इसके पिता खलीक अहमद सभासद का चुनाव हार गये थे लेकिन, मजबूत पकड़ के चलते धर्मेन्द्र यादव ने सपा सरकार में जमशेद गुड्डू को नगर पालिका परिषद में अपना प्रतिनिधि बना दिया था, साथ ही जमशेद गुड्डू के पिता खलीक अहमद को हाल ही में समाजवादी पार्टी का जिला सचिव बनाया गया है। जमशेद गुड्डू अफसरों की नजर में अच्छा इंसान दर्शाने के लिए पीपीई किट वगैरह अफसरों को लगातार दे रहा था, जमकर चापलूसी कर रहा था लेकिन, आज खुलासा हो गया कि जमशेद गुड्डू भू-माफिया है, इस कार्रवाई से क्षेत्र में जश्न का माहौल नजर आ रहा है।
मोहल्ला काजी निवासी इनामुर्रहमान एवं इफ्फत खान ने शिकायत की है कि उनका खेत कस्बा पट्टी यकीन मुहम्मद बाहर चुंगी में स्थित हैं, दोनों के खेतों के बीच गाटा संख्या- 1035 है, जो तौफीक अहमद पुत्र अनीस अहमद का खेत है, बीच 15 मीटर चौड़ा पीडब्ल्यूडी का रोड भी निकला हुआ है। पीडब्ल्यूडी का रोड बनने के बाद तौफीक अहमद के खेत का रकबा काफी कम हो गया है परन्तु, मौके पर दोनों के खेत कम हैं, उस पर निर्माण कराने हेतु ईटें आदि भी डलवा दी गई हैं। तौफीक अहमद से बात करने पर वह पूरे रकबे पर निर्माण करने पर अमादा हैं, इस पर डीएम ने तहसीलदार को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए। ग्राम अल्हेदादपुर निवासी दिनेश कोरी ने शिकायत की है कि पैमाइश कराने की मांग की। डीएम ने आम जनता की शिकायतें सुनीं और समस्त अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 60 शिकायती प्रार्थना पत्र पंजीकृत किये गये, जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इसके बाद डीएम कुमार प्रशांत ने सहसवान के सहस्त्रबाहु किले को देखा और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित के लिए सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि सहस्त्रबाहु किले पर घास व बच्चों को खेलने हेतु झूले लगवाए जायें। दण्ड झील को पहले की तरह सुंदर बनाने एवं उसके सोत खोलने के लिए खुदाई व सफाई कराई जाए, इसके किनारे पौधा रोपण भी किया जाए। इसमें नौकाएं भी लगाई जायें। सरसोता के कुंड को सूखा देख डीएम ने इसकी गहराई बढ़ाने के निर्देश दिए।
डीएम ने गाँव खन्दक का भी भ्रमण किया, विकास कार्याें की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान विकास पुस्तिका में शौचालय के लाभार्थियों के नाम देखे, जय प्रकाश का शौचालय बना हुआ दर्शाया गया है, ग्रामीणों ने अवगत कराया है कि उसका शौचालय नहीं बना है, इसके अलावा राजकीय नलकूप को भी चालू अवस्था में दर्शाया गया है, जबकि वह चालू अवस्था में नहीं मिला। डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम सचिव नीरज मिश्रा का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में टाइल्स लगवाने के भी निर्देश दिए, यहां उन्होंने गरीबों को कम्बल भी वितरित किए।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)