कब्जा और राशन व्यवस्था को लेकर डीएम की ऑंखें हो गईं लाल

कब्जा और राशन व्यवस्था को लेकर डीएम की ऑंखें हो गईं लाल

बदायूं जिले की तहसील दातागंज में आज संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत जिलाधिकारी और एसएसपी ने शिकायतें सुनीं। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी अशोक कुमार ने शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ब्लॉक दातागंज क्षेत्र ग्राम भगवानपुर में सरकारी स्कूल की भूमि पर किशनलाल ने अवैध कब्ज़ा कर लिया है। लेखपाल की जानकारी में प्रकरण होते हुए भी अवैध कब्जे को हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई। मामला डीएम दिनेश कुमार सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने तहसीलदार और सम्बंधित लेखपाल की जमकर डांट लगाई एवं शिकायतकर्ता से कहा कि तीन दिन के अन्दर यदि अवैध कब्जा न हटे तो, उन्हें पुनः अवगत कराया जाए। मानवेन्द्र की शिकायत पर डीएम ने निर्देश दिए कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटवाना सुनिश्चित करे।

ग्राम बिहारीपुर के रामस्वरूप ने आवासीय पट्टे पर बनवारी एवं नरेश के कब्जा कर लेने की शिकायत की। डीएम ने इस प्रकरण में भी पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम को निर्देश दिए कि जांचकर पट्टे की पैमाइश की जाए और अवैध कब्जा हटवाकर पट्टाधारक को पट्टा दिलाया जाए। ग्राम गनगोला निवासी द्रोपा को राशन न देने की शिकायत पर डीएम ने मौके पर टीम को भेजकर जांच कराई तो, कारण स्पष्ट हुआ कि आपसी मनमुटाव के कारण द्रोपा राशन लेने जाती ही नहीं है और फर्जी तरीके से शिकायतें करती है। ग्राम पंचायत सिरसा की ग्राम प्रधान रीता उपाध्याय ने मजरा कटागौटिया में विद्युतीकरण कराने की मांग करते हुए ग्राम पंचायत सिरसा में झूलती विद्युत लाइनों को सही कराने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह आपूर्ति विभाग के अधिकारियों एवं आपूर्ति निरीक्षकों को हिदायत दी है कि राशन की जो दुकानें निलंबित हों, उसका खाद्यान्न सम्बद्ध दुकान पर दूसरे गांव में कतई वितरित नहीं किया जाएगा बल्कि, जिस गांव की दुकान निलंवित हुई है, कोटेदार को उसी गांव में राशन वितरण करना होगा। डीएम ने निर्देश दिए कि पात्रता की श्रेणी में आने वाला यदि कोई परिवार राशन कार्ड बनवाने से वंचित रह गया है तो, वह आॅनलाइन आवेदन कर दे, जांच में सही पाए जाने पर राशन कार्ड बनाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, इस अवसर पर डीएफओ रत्नेश श्रीवास्तव, सीएमओ डाॅ. नेमी चन्द्रा, पीडी डीआरडीए राम सिंह, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी, उसहैत के अधिशासी अधिकारी ललतेश सक्सेना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 81 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। विद्युत, खाद्यान्न आपूर्ति, पेंशन, विकास विभाग सहित सबसे अधिक पट्टों पर कब्जा, ज़मीन एवं चकरोडों की पैमाइश से सम्बंधित राजस्व विभाग की शिकायतें प्राप्त हुईं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply