बदायूं जिले की तहसील दातागंज में स्थित उप-कोषागार में 5.78 करोड़ का स्टांप घोटाला पकड़ा गया है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है। घोटाले में जिला कोषागार के अफसरों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है। डीएम के निर्देश पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है एवं आख्या शासन को भेज दी गई है। आरोपी उप-रोकड़िया फरार हो गया है, जिसे निलंबित भी कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शासन ने पिछले दिनों उप-कोषागारों को बंद करने का आदेश दिया था। उप-कोषागारों को बंद करने की प्रक्रिया के दौरान ही खुलासा हुआ कि दातागंज स्थित उप-कोषागार में घपला है। घपला सामने आते ही प्राथमिक जाँच हुई तो, 5.78 करोड़ रूपये गायब होने से हड़कंप मच गया। घोटाले का खुलासा होते ही मुख्य आरोपी उप-रोकड़िया हरीश फरार हो गया।
जिलाधिकारी आईएएस कुमार प्रशांत ने बताया कि प्रकरण वर्ष- 2013 का है, जिसका खुलासा 4 सदस्य टीम की जांच पड़ताल के दौरान हुआ। डीएम ने बताया कि उप-रोकड़िया हरीश द्वारा 5.78 करोड़ का घोटाला किया गया है, जिसका मुकदमा दर्ज कराते हुए हरीश को निलंबित कर दिया गया है, साथ ही प्रकरण से शासन को अवगत करा दिया गया है।
बता दें कि उप-कोषागार में जिला कोषागार के अफसरों की मिलीभगत के बिना घपला होना संभव नहीं है। गहनता से जाँच हुई तो, जिला कोषागार के अफसर भी लपेटे में आ सकते हैं। हाल-फिलहाल घोटाले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)