बदायूं जिले में पुलिस-प्रशासन की एक बार फिर पोल खुल गई। जमीन कब्जा मुक्त कराने को भटक रहे पीड़ित बुजुर्ग की तहसील परिसर में हालत बिगड़ गई। डॉक्टर के पास ले जाते समय विधायक के आवास के सामने पीड़ित ने दम तोड़ दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
बताते हैं कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव भगतपुर निवासी 65 वर्षीय सत्यराम के खेत का कुछ भाग दबंग पड़ोसी ने कब्जा रखा है। सत्यराम अफसरों के कार्यालयों के लगातार चक्कर काट रहे थे, वे अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने की लगातार गुहार लगा रहे थे। बताते हैं कि सत्यराम थाना दिवस और तहसील समाधान दिवस में भी लगातार प्रार्थना पत्र दे रहे थे। बिसौली स्थित तहसील दिवस में आज सत्यराम पुनः शिकायत करने आये थे। बताते हैं कि प्रार्थना पत्र लिखवाते समय तहसील परिसर में अचानक उनकी हालत बिगड़ गई।
बताते हैं कि बेचैनी बढ़ने पर सत्यराम पास में स्थित हैंडपंप पर पानी पीने गये, तो वहीं बेहोश हो गये। सत्यराम के साथ बेटा राकेश भी था, उसने लोगों की मदद से सत्यराम को संभाला और डॉक्टर के पास लेकर भागा, लेकिन विधायक कुशाग्र सागर के आवास के सामने से निकलते समय सत्यराम ने दम तोड़ दिया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई दुखी था। सूचना पर पुलिस भी आ गई, लेकिन मृतक के पुत्र राकेश ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया, तो पुलिस ने पंचनामा भरने की कार्रवाई नहीं की। राकेश पिता के शव को गाँव ले गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)