बदायूं जिले के बिल्सी तहसील क्षेत्र में घूमने वाले ठग पत्रकारों का हरामी सरगना और इसका महाहरामी गुरु शराब पीने के बाद बदतमीजी करने पर बांध कर पीटे गये थे। पूरी रात पीटने के बाद दबंगों ने दोनों को सुबह मुक्त किया था, इसके अलावा भी पिटने की अन्य तमाम घटनायें हुई हैं लेकिन, न हरामी चेले में सुधार हुआ और न ही महाहरामी गुरु में बदलाव आया।
पढ़ें: गे है ठग पत्रकारों का सरगना, साथी ठग से मिटवाता है हवस
घटना वर्ष- 2006 की है। बताते हैं कि हरामी चेला कभी-कभी महाहरामी गुरु के साथ कैलाश टॉकीज के सामने छत पर शराबखोरी करता था। शराब पीकर तांडव करना दोनों की आदत है। बताते हैं कि उस दिन भी दोनों ने आस-पास बैठे लोगों से बदतमीजी करना शुरू कर दी, बराबर की टेबिल पर दबंग लड़कों का ग्रुप बैठा था, उन लड़कों ने दोनों को बाँध कर और मुर्गा बना कर सुबह तक पीटा। सुबह को लड़कों का नशा कम हुआ तो, वे दोनों को बंधा छोड़ कर ही चले गये थे।
पढ़ें: ठग की चरित्रहीनता के चलते पुत्रवधू ने कर ली थी आत्म हत्या
बताते हैं कि दोनों के पिटाई के चलते मुंह सूज गये थे एवं शरीर के बाकी हिस्सों पर चोटों के स्पष्ट निशान बन गये थे, जिससे कई दिनों तक दोनों फील्ड में ही नहीं निकले थे। कार्यालय में विज्ञप्ति देने आने वालों ने सवाल किये तो, दोनों ने सभी को यही बताया था कि बाइक फिसलने से घायल हो गये।
पढ़ें: पत्नी के बहाने छुट्टी-पैसे लेकर मस्ती करते हुए पकड़ा गया था ठग
उक्त घटना के अलावा भी अन्य तमाम स्थानों पर दोनों आये दिन पिटते रहे हैं लेकिन, अनगिनत बार पिटने के बावजूद दोनों के चरित्र में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है। शराबखोरी और अवैध वसूली को लेकर दोनों सभी प्रमुख अखबारों ने प्रतिबंधित कर दिए हैं, इसके बावजूद हरामी चेला पोर्टल बना कर बिल्सी क्षेत्र में गिरोह बना कर ठगई करने का प्रयास करने लगा, जिसे गौतम संदेश ने असफल कर दिया, अब सरगना और उसका गिरोह कहीं नहीं जा पा रहा है, जिस क्षेत्र के संभ्रांत पत्रकार बेहद खुश नजर आ रहे हैं एवं महाहरामी गुरु लखनऊ में दलाली करने की जगह बना रहा है लेकिन, उसके पहुंचने से पहले लखनऊ में यह खबर आम हो गई है कि यह दलाल है, सो महाहरामी गुरु को भी वहां समस्या उत्पन्न होने लगी है।
पढ़ें: अखबार की आड़ में धर्मशाला का कमरा दस वर्ष कब्जाये रहा ठग
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)
पढ़ें: पिटाई के साथ अवैध वसूली बंद होने से विक्षिप्त हो गया है ठग