पत्नी ने पीटा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, जहर खाकर टैंपो चालक ने दी जान

पत्नी ने पीटा, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, जहर खाकर टैंपो चालक ने दी जान

बदायूं में रविवार को कई हृदय विदारक घटनायें सामने आईं। एक व्यक्ति को पहले पत्नी ने अपमानित किया और फिर बेटे, दामाद और बहनोई के साथ मिल कर पीट दिया। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़ित ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी। मछली पकड़ने गया युवक गंगा में डूब गया, जिसकी लाश नहीं मिल पा रही है।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गाँव जहानाबाद निवासी टैंपो चालक तारा सिंह की विषाक्त पदार्थ खाने से मृत्यु हो गई, उसकी जेब से एक तहरीर बरामद हुई है, जिसमें आरोप है कि 23 जून को कुछ मेहमान आ गये थे, जिन्हें नाश्ता बनाने को पत्नी से कहा, इस पर पत्नी ने भला-बुरा कहना शुरू कर दिया कि कमाते हो नहीं और आदेश देते रहते हो, जिसका मृतक ने विरोध किया तो, पत्नी, बेटे, दामाद और साढ़ू ने मिल कर मृतक को पीटा एवं बंधक भी बना लिया।

मृतक अगले दिन शौच का बहाना कर घर से बाहर आ गया और फिर पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की तहरीर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे तारा सिंह ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में भी मृतक के साथ लापरवाही बरती गई और फिर उसने दम तोड़ दिया। मृतक का शव मोर्चरी में रखा गया है।

उधर मोहल्ला जालंधरी सराय हरी मस्जिद के पास रहने वाला मुशाहिद मछली पकड़ने गया था, इस दौरान वह गंगा में डूब गया। मृतक का शव खोजने का प्रयास किया गया लेकिन, शव नहीं मिला। रात होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया। सोमवार को शव की खोजबीन की जायेगी। मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply