प्रशासन की मनमानी से तंग आकर लेखपालों ने किया विद्रोह

प्रशासन की मनमानी से तंग आकर लेखपालों ने किया विद्रोह

बदायूं में शासन-प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए लेखपालों ने विद्रोह कर दिया। धरना प्रदर्शन कर लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की और अन्याय न सहने का संकल्प लिया।

लेखपालों पर काम का दबाव है। अधिकांश कार्य ऑन लाइन कर दिए गये हैं, जिनके निस्तारण का समय निर्धारित है। समय सीमा के अंदर निस्तारण न करने पर कार्रवाई का भय रहता है, इस सबके बीच शिकायतों का निस्तारण भी समय सीमा के अंदर करना होता है। संपूर्ण समाधान दिवस और समाधान दिवस में रहना होता है, इन दिवसों में प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करना होता है, इस सबके बीच में रिकॉर्ड ऑन लाइन करने का दायित्व भी लेखपालों को ही दिया गया है।

अंश निर्धारण करने की आज अंतिम तिथि थी, जबकि इंटरनेट की स्पीड एवं सर्वर डाउन है, ऐसे में लेखपाल चाह कर भी समय से कार्य पूरा नहीं कर सकते, इस समस्या को महसूस करने की जगह प्रशासन ने निलंबन की चेतावनी दे रखी थी, फिर भी संसाधनों के बिना लेखपाल रात-दिन जुटे हुए थे, इस दौरान लेखपालों की ड्यूटी राशन वितरण कराने में भी लगा दी तो, सदर तहसील के लेखपालों का आज धैर्य जवाब दे गया।

लेखपालों ने एकजुट होकर प्रशासन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया और काम बंद कर प्रदर्शन करने लगे। लेखपालों ने जमकर नारेबाजी की और अन्याय के विरुद्ध लड़ने का संकल्प लिया। लेखपालों के प्रदर्शन की भनक जिला स्तरीय अफसरों को लगी तो, हड़कंप मच गया। हाल-फिलहाल लेखपालों और अफसरों के बीच वार्ता चल रही है लेकिन, अभी तक वार्ता का कोई निर्णय नहीं निकला है। लेखपालों का कहना है कि एक ही लेखपाल की एक ही दिन में ड्यूटी कई–कई गांवों में लगा दी गई है, जो अव्यवहारिक और अनैतिक है। लेखपालों ने कहा कि विभाग भ्रष्टाचार के चलते चाहता ही नहीं है कि व्यवस्था सही हो, तभी मनमाने तरीके से ड्यूटी लगाई गई हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply