बदायूं में धूम मचाने के बाद ब्लूमिंगडेल स्कूल विस्तार करने लगा है। ब्लूमिंगडेल दातागंज पहुंच गया है, जिसका शुभारंभ दातागंज विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने फीता काट कर किया।
नव-निर्मित ब्लूमिंगडेल स्कूल में आयोजित किये गये समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने कहा कि क्षेत्र को सीबीएसई पैटर्न के स्कूल की बेहद आवश्यकता थी, उस आवश्यकता को ब्लूमिंगडेल ग्रुप ने पूरा कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को शुभकामनायें देने के साथ आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में यहाँ के भी बच्चे पढ़-लिख कर देश की बेहतर तरीके से सेवायें करने योग्य बन सकेंगे।
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उनके सम्मान में बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों के द्वारा एक संगीतमय नाटक प्रस्तुत किया गया एवं तकनीकी बल पर प्रकाश डाला, मोबाइल फोन का सही रूप से इस्तेमाल करना बताया गया व उसके प्रभाव एवं दुष्प्रभाव से भी बच्चों ने अवगत कराया।
कवि सम्मेलन से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई, राष्ट्रगान ने कार्यक्रम की उत्कृष्टता और बढ़ा दी, इस पर अवसर पर हिन्दी के प्रवक्ता केडी पाठक ने स्कूल प्रबंधन की विशेषताओं को बताया गया। प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने दातागंज की शाखा का परशुराम मिश्र को प्रधानाचार्य घोषित किया।
समारोह में विनय कुमार सिंह “वकील साहब”, पालिकाध्यक्ष आकाश वर्मा, प्रख्यात उद्योगपति राकेश आहूजा, विजय भडूला, स्कूल निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता, पम्मी मेंदीरत्ता, ईशान मेंदीरत्ता, श्वेता मेंदीरत्ता, हर्षित मेंदीरत्ता, गुरविंदर पाल, अनिता धमीजा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता सैफ उद्दीन व केडी पाठक ने किया। अंत में ज्योति मेंदीरत्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)