बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में तहसील बिल्सी में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। एसएसपी अशोक कुमार और डीएम ने शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से सुना और निराकरण करने का अधीनस्थों को निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस में विकास खण्ड अम्बियापुर के ग्राम सिरासौल जसा निवासी हेमेंद्र कुमार सिंह ने शिकायत की कि सफाई कर्मचारी विनोद कुमार कभी गांव सफाई करने नहीं आता है। डीएम ने जिला उद्यान अधिकारी एवं पंचायत राज अधिकारी द्वारा मौके पर गांव भेजकर जांच कराई तो, सफाई कर्मचारी दोषी पाया गया, इस उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारी को तत्काल निलंबित करें। जिलाधिकारी ने सराह बघौली निवासी पूजा को चारा मशीन से हाथ कट जाने पर व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा मद के अंतर्गत मंडी समिति की ओर से तीस हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
पीड़ित मोहर सिंह की शिकायत पर डीएम ने निर्देश दिए कि पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर यूपी किसान कर्ज राहत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर फसली ऋण मोचन योजना का लाभ दिलायें। कस्बा रुदायन की उमलेश गुप्ता की शिकायत पर डीएम ने एसडीएम बिल्सी को जांच कर, उनके प्लॉट को कब्जा मुक्त करायें।
संपूर्ण समाधान दिवस में खाद्यान्न, विद्युत, कृषि एवं समाज कल्याण सहित आदि विभागों से संबंधित कुल 132 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण करें, जिससे आम जनता को बार-बार इधर-उधर न भटकना न पड़े।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार शिकायतों को अच्छे ढंग से त्वरित निस्तारण करें। कोई भी अधिकारी शिकायतों के प्रति निस्तारण में लापरवाही न बरते। कोई ऐसा करता है तो, उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी लाल बहादुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेमीचन्द्रा, जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी एवं पीडी डीआरडीए राम सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)