बदायूं में भी दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को लेकर तमाम लोग शोक ग्रस्त नजर आ रहे हैं। अपने-अपने तरीके से दुखी लोग श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं। शहर और गाँव में हर जगह श्रीदेवी के असमय जाने की ही चर्चा सुनाई दे रही है।
बिसौली तहसील क्षेत्र के गाँव परौली में देर रात मुस्लिम और दलित वर्ग के साथ तमाम लोगों ने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोमबत्ती जला पर चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। प्रधान पुत्र तहजीब बाबू ने सिनेमा में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के योगदान पर प्रकाश डाला, उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि 54 वर्षीय श्रीदेवी ने 50 वर्ष फिल्मों में काम किया, जो अपने में एक रिकॉर्ड है, उन्होंने कहा कि फिल्मी रिकॉर्ड के अनुसार वे देश की महत्वपूर्ण धरोहर थीं, इसलिए हर कोई गमगीन है।
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की आत्मा शांति के लिए आयोजित की गई शोक सभा में मुकेश महेश्वरी, सत्यप्रकाश महेश्वरी, जकी उल्ला, तसब्बुर खान, मुजाहिद, आरिफ, वेदप्रकाश माहेश्वरी, निर्दोष शर्मा, उर्मिलेश मिश्रा, आदीव बाबू और यश माहेश्वरी सहित तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)