बदायूं में शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पत्रकारों से खुल कर बात की। ओमप्रकाश राजभर ने हर सवाल का जवाब दिया, उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव की पहचान समाजवादी पार्टी से है, साथ ही कहा कि 2024 तक भारतीय जनता पार्टी और अमित शाह से उनका समझौता है।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल सिंह यादव को लेकर कहा कि मोर्चा बनाना आसान है लेकिन, चलाना बड़ा कठिन होता है, उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने पार्टी बनाई, शिवपाल सिंह यादव संस्थापक सदस्य हैं, उनकी पहचान समाजवादी पार्टी से है। उन्होंने विपक्ष द्वारा काली पट्टी बाँधने पर कहा कि कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए काली पट्टी ही बाँध रहे हैं। विष्णु जी का मंदिर मनाने की अखिलेश यादव की घोषणा पर कहा कि सत्ता में रहने पर किसने मना किया था, उन्होंने कहा कि सत्ता रहते हुए बनाते, ध्यान बांटने के लिए कर रहे हैं।
उन्होंने नोटबंदी पर कहा कि नोटबंदी के बाद चुनाव हुए थे, जनता ने प्रचंड बहुमत दिया, जनता को विश्वास है कि नोटबंदी उसके हित में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 112 योजनायें बनाई हैं, जिसका प्रचार भाजपा नेता भी नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बदलते रहते हैं लेकिन, आईएएस, पीसीएस, आईपीएस वही हैं, सिस्टम वही है, जिससे उबन सी हो जाती है।
उन्होंने अमर सिंह के परिवार के संबंध में आजम खान द्वारा दिए गये कथित बयान पर कहा कि विचारों का विरोध होना चाहिए, बात का विरोध होना चाहिए, परिवार पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए, वे ऐसे बयानों की निंदा करते हैं। उन्होंने नक्सल समर्थकों की गिरफ्तारी पर कहा कि कुछ न कुछ तो होगा ही तभी, गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि नया मुद्दा लाते रहते हैं, आम जनता की समस्याओं पर बात नहीं करते। राहुल गाँधी की धार्मिक यात्रा पर उन्होंने कहा कि वे जा रहे हैं तो, जाने दीजिये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)