चाणक्य मिष्ठान भंडार पर छापा, विभागीय अफसरों ने कार्रवाई नहीं की

चाणक्य मिष्ठान भंडार पर छापा, विभागीय अफसरों ने कार्रवाई नहीं की

बदायूं में खाद्य विभाग की मिलीभगत से कुछेक मिष्ठान विक्रेता मनमानी कर रहे हैं। मिष्ठान विक्रेता उपभोक्ताओं को खुलेआम लूट रहे हैं लेकिन, शिकायत के बावजूद खाद्य विभाग के अफसर कार्रवाई नहीं करते, जिससे दबंग मिष्ठान विक्रेताओं के हौसले बुलंद हैं।

पढ़ें: राधिका रेस्टोरेंट के बर्गर में निकली फफूंद, नहीं सुधरा चाणक्य मिष्ठान वाला

सुभाष चौक पर स्थित चाणक्य मिष्ठान भंडार के संचालक द्वारा खुलेआम मनमानी की जा रही है। घटिया क्वालिटी की कीमती मिठाई के साथ डिब्बा भी जबरन दिया जा रहा है। बर्थ डे केक का डिब्बा भारी होता है, डेढ़ सौ ग्राम से भी ज्यादा वजन के डिब्बे को केक के साथ ही तौल कर जबरन दिया जाता है और केक के मूल्य के ही रूपये वसूले जाते हैं, उपभोक्ता मना करते हैं तो, उनके साथ अभद्रता भी की जाती है।

खाद्य विभाग के अफसरों ने महीनों तक शिकायत पर कार्रवाई नहीं की। तीन दिन पहले टीम ने चाणक्य मिष्ठान भंडार पर छापा मारने की औपचारिकता की और सेंपल लिया, साथ ही किचिन में गंदगी होने के बावजूद सिर्फ सफाई करने के निर्देश ही दिए, कड़ी कार्रवाई नहीं की और न ही केक के साथ डिब्बा देने के प्रकरण में दंडित किया।

बताते हैं कि चाणक्य मिष्ठान भंडार के स्वामी की खाद्य विभाग के अफसरों से सेटिंग है, जिससे विभागीय अफसर शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं करते। पुलिस-प्रशासन से भी सेटिंग है तभी, बेहद संकरे रास्ते पर आधी दुकान सड़क पर रखता है। ठेले वालों के विरुद्ध आये दिन कार्रवाई होती रहती है लेकिन, पालिका प्रशासन चाणक्य मिष्ठान भंडार के संचालक के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply