एआरटीओ के भ्रष्टाचार से अब आप ही बचा सकते हैं डीएम साहब

एआरटीओ के भ्रष्टाचार से अब आप ही बचा सकते हैं डीएम साहब

बदायूं के उप-संभागीय परिवहन कार्यालय में पहले भ्रष्टाचार चोरी-चुपके से होता था पर, अब सब कुछ खुलेआम हो रहा है। एआरटीओ रामवचन गुप्ता को खुला राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे उन्होंने भ्रष्टाचार को विभाग का हिस्सा बना दिया है। अब सब कुछ नियमानुसार खुलेआम होता है, जबकि कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसका किसी को कोई भय नहीं है।

उप-संभागीय परिवहन कार्यालय के सामने बैठने वाले लोगों को दलाल कह दिया जाता है, उन पर समय-समय पर प्रशासन कार्रवाई भी करता रहता है लेकिन, वे अंदर के स्टाफ से सेटिंग कर चोरी और चुपके से काम करते हैं, इन सबकी आम आदमी भी शिकायत कर सकता हैं पर, अब बताया जा रहा है कि एआरटीओ रामवचन गुप्ता को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है, जिससे वे अब अपने चहेते दलालों को अपने कार्यालय में बैठा कर खुलेआम भ्रष्टाचार करा रहे हैं। अब लोगों को बाहर बैठे दलालों से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है, अब रामवचन गुप्ता के चहेते दलालों से कार्यालय में ही खुलेआम कुछ भी कराया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि कई राजनैतिक संरक्षण प्राप्त दबंग दलाल रामवचन गुप्ता के कार्यालय में ही बैठते हैं और खुलेआम दलाली करते हैं, इनकी किसी से भी शिकायत कर दी जाये पर, शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं होती।

सूत्रों का यह भी कहना है कि कई अनधिकृत व्यक्ति सरकारी कर्मचारियों की तरह खुलेआम काउंटर संभालते हैं। एक युवक ने आरटीआई के अंतर्गत कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची मांगी, जिसमें खुलेआम काउंटर पर काम करने वाले लोगों के नाम नहीं हैं, इससे स्पष्ट है कि रामवचन गुप्ता ही अपने चहेतों को काउंटर पर बैठाते हैं। उप-संभागीय परिवहन कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन, रामवचन गुप्ता को कैमरों से भी डर नहीं लगता, वे दलालों को अपने कार्यालय में बैठाते हैं और अनधिकृत लोगों से खुलेआम सरकारी काम भी कराते हैं।

सूत्रों का कहना है कि ड्राइविंग लाइसेंस के 1700, कार रजिस्ट्रेशन के 500, एनओसी के 500, कार, बस आदि की आरसी के 300, कागज सत्यापन के 300, फिटनेस के 300, फोटो खींचने के 300, नंबर जारी करने के 300 रूपये खुलेआम वसूले जा रहे हैं, इसी तरह अन्य तमाम सरकारी कार्यों की रिश्वत तय है, जो कार्यालय में खुलेआम वसूली जा रही है।

जिले के डीएम मनोज कुमार बेहद ईमानदार बताये जाते हैं लेकिन, उन्होंने लंबे समय से कार्यालय में छापा नहीं मरवाया है, जिससे हालात दयनीय हो गये हैं। गांव और गरीब तबके के लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। पीड़ित लोगों को अब डीएम मनोज कुमार से ही आशा है कि वे ही अंदर से दलालों और अनधिकृत लोगों को न सिर्फ बाहर का रास्ता दिखायेंगे बल्कि, कड़ी कार्रवाई भी करायेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply