बदायूं के लोगों के लिए निराशाजनक खबर है। जेएनयू से लापता हुए छात्र नजीब अहमद का पता लगना अब मुश्किल है। सीबीआई ने हथियार डाल दिए हैं लेकिन, दिल्ली हाईकोर्ट ने अभी निर्णय नहीं सुनाया है।
बदायूं का निवासी छात्र नजीब अहमद 15 अक्तूबर 2017 को जेएनयू कैंपस से गायब हो गया था, जिसको लेकर देश भर आंदोलन हुआ। लापता छात्र की मां ने तलाश करने के लिए प्रत्यक्षीकरण याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में दायर कर रखी है। सीबीआई ने न्यायालय को बताया है कि वह इस केस में क्लोजर रिपोर्ट फाइल करना चाहती है। सीबीआई का कहना था कि वह इस केस को बंद करना चाहती है, क्योंकि उसने बिंदु पर जांच करते हुए हर तरह से नजीब का पता लगाने का प्रयास किया लेकिन, नजीब पता नहीं चल पा रहा है।
सीबीआई की रिपोर्ट पर नजीब अहमद की मां ने आपत्ति दर्ज कराते हुए सीबीआई द्वारा फाइल की गई स्टेटस रिपोर्ट देखने की मांग की है, साथ ही पुनः जांच की मांग की है। न्यायालय ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है, जिसे अग्रिम तिथि पर सुनाया जायेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)