बदायूं शहर में देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। टैंपो में रखी तेजाब से भरी केन किसी तरह गिर गई, जिससे कई लोग झुलस गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक टैंपो सहित फरार होने में कामयाब हो गया। तेजाब को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में इंद्रा चौक की ओर जाते हुए एक टैंपो से देर शाम एक केन किसी तरह गिर गई, जिसमें से निकले तरल पदार्थ से चार लोग झुलस गये। ज्वलनशील तरल पदार्थ के संपर्क में आने वाले लोग चीख हो उठे। सभी लोग घायलों की ओर दौड़े, इस बीच मौका पाकर टैंपो चालक फरार हो गया।
घायलों को किसी तरह जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं। झुलसे हुए पांच लोगों में राधे श्याम पाठक पुत्र कल्लू पाठक निवासी ग्राम बुधियाई, फारुख हुसैन पुत्र हामिद हुसैन निवासी मोहल्ला खांडसारी एवं इसका बेटा आतिफ एवं नौशाद पुत्र अंसार हुसैन मोहल्ला कटरा ब्राह्मपुर की हालत ज्यादा खराब है।
उक्त घटना चुनाव की दृष्टि से गंभीर मानी जा रही है। आचार संहिता लगे होने के बावजूद कोई व्यक्ति ज्वलनशील पदार्थ लेने में कामयाब कैसे हो गया और फिर वह बाजार पार कर घटना स्थल तक कैसे आ गया। सामान्य दिनों में भी एसिड की बिक्री पर प्रतिबंध है पर, आचार संहिता के दौरान एसिड आसानी से कैसे मिल गया? एसिड इतनी बड़ी मात्रा में क्यों खरीदा गया, साथ ही सवाल यह भी है कि कहीं किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने का इरादा तो नहीं था?
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)