बदायूं के लोगों के लिए खुशखबरी है। शासन ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी धनराशि अवमुक्त कर दी है। राज्यपाल के हस्ताक्षरों के बाद बीस करोड़ रूपये की बड़ी धनराशि सशर्त अवमुक्त कर दी गई है। कॉलेज के निर्माण के लिए पांच अरब पैंतालीस करोड़ इक्कीस लाख बाईस हजार रूपये स्वीकृत किये गये थे।
समाजवादी पार्टी की सरकार में सांसद धर्मेन्द्र यादव ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के रूप में ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया था, जिसकी संस्तुति कराने के बाद न सिर्फ धनराशि लाने में सफल रहे बल्कि, स्वयं की निगरानी में युद्ध स्तर पर निर्माण कराया। कॉलेज का निर्माण बड़ा प्रोजेक्ट होता है। भागीरथी प्रयासों के बावजूद समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका। चुनाव के दौरान निर्माण की गति धीमी हो गई एवं धनराशि को लेकर भी समस्या आने लगी। भाजपा सरकार बनने के बाद सांसद धर्मेन्द्र यादव भाजपा के विधायकों और नेताओं पर सार्वजनिक रूप से विकास कार्यों को गति देने का दबाव बनाते रहे।
सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने शासन को पत्र सौंप कर राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए धन की मांग की थी। भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने कॉलेज का निर्माण गुणवत्तापरक कराने का दावा किया था, साथ ही सहसवान क्षेत्र से सपा विधायक ओमकार सिंह यादव ने पिछले दिनों धनराशि को लेकर विधान सभा में सवाल किया था। पक्ष-विपक्ष के सामूहिक प्रयासों से शासन ने बीस करोड़ रूपये सशर्त अवमुक्त कर दिए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)