बदायूं शहर में अधिकांश बैंकों के एटीएम नहीं चल रहे हैं लेकिन, अंजान उपभोक्ता उन्हें यूज कर लें तो, उसके एकाउंट से अक्सर रूपये कट जाते हैं। उपभोक्ता कस्टमर केयर और शाखा प्रबंधक से शिकायत करते हैं तो, उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जाता, जिससे माना जा रहा है कि शाखा प्रबंधकों की मिलीभगत से ही उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं।
एटीएम द्वारा ठगी का एक और प्रकरण सामने आया है। दिव्या भारती लेखपाल हैं, इनका कस्बा इस्लामनगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में एकाउंट है। इंद्रा चौक पर स्थित ओरियंटल बैंक के एटीएम से दिव्या ने 23 जून को 10 हजार रूपये निकालने चाहे, पूरी प्रक्रिया करने के बाद भी रूपये नहीं निकले लेकिन, उनके एकाउंट से 10 हजार रूपये कट गये। पीड़ित दिव्या ने इस्लामनगर स्थित एसबीआई के शाखा प्रबंधक से बात की तो, उन्होंने कह दिया कि ओरियंट बैंक के शाखा प्रबंधक से बात कीजिये।
पीड़ित ने ओरियंटल बैंक के शाखा प्रबंधक से बात की तो, उन्होंने कह दिया कि उक्त तारीख को एटीएम खराब था, पीड़ित के रूपये वापस दिलाने में किसी ने मदद नहीं की, जबकि कहा जाता है कि एटीएम से रूपये न निकलें तो, 24 घंटे के अंदर स्वतः ही एकाउंट में रूपये वापस आ जाते हैं पर, पीड़ित के साथ ऐसा नहीं हुआ। पीड़ित दिव्या ने एसओ सिविल लाइंस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)