एसएसपी ने आउट किये सिविल लाइंस, बिनावर, मुजरिया के थाना प्रभारी

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शर्मा ने कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से कई थानाध्यक्षों को हटा दिया है। तेजतर्रार इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव को भी हटा दिया गया है। इस्लामनगर में फेल साबित हो चुके धीरज सिंह सोलंकी को महत्वपूर्ण थाना बिनावर दे दिया गया है।

थाना सिविल लाइंस का प्रभारी अनिल कुमार सिरोही को बनाया गया था, वे थाना सिविल लाइंस संभालने लायक थे ही नहीं, फिर भी उन्हें कई महीनों तक नहीं हटाया गया, अब उन्हें हटा कर डीसीआरबी भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात सत्य प्रकाश सिंह को थाना सिविल लाइंस का प्रभारी बनाया गया है।

बिनावर में प्रभारी निरीक्षक के रूप में तैनात अजय कुमार यादव को क्राइम ब्रांच भेज दिया गया है, उनकी जगह स्वाट के प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी को भेजा गया है। बता दें कि धीरज सिंह सोलंकी को हाल ही में थाना इस्लामनगर में तैनात किया गया था, जहाँ वे फेल साबित हुए, ऐसे में महत्वपूर्ण थाना बिनावर संभाल पाना आसान न होगा।

थाना मुजरिया के एसओ प्रदीप यादव का विकेट गिरा दिया गया है, उन्हें कोतवाली सहसवान में एसएसआई बना कर भेजा गया है एवं वहां तैनात एसएसआई धर्मेन्द्र सिंह को थाना मुजरिया का एसओ बनाया गया है। एसएसपी द्वारा तबादला करने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फैजगंज बेहटा के विवादित एसओ को न हटाने को लेकर भी कई तरह की चर्चायें हो रही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply