बदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने उझानी के उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है। उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने रिश्वत मांग की, जिसका वीडियो वाट्सएप पर वायरल हो गया था।
आरोप है कि जितेन्द्र सिंह का एक वीडियो वाट्सएप पर वायरल हुआ था, जिसमें स्वयं को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बताते हुए रिश्वत लेने की स्पष्ट रूप से आत्म-स्वीकारोक्ति है, इसे एसएसपी ने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर दिया। एसएसपी ने पुलिस के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि कर्तव्य पालन में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
एसएसपी की कड़ी कार्रवाई से जिले भर के अफसरों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। कड़ी कार्रवाई होने का सही संदेश जायेगा और लापरवाह एवं भ्रष्टाचारियों में सुधार होगा। कुछेक लापरवाह और भ्रष्ट किस्म के अफसर समूचे विभाग को कठघरे में खड़ा किये हुए हैं, जिससे पुलिस की छवि तमाम प्रयासों के बावजूद सुधर नहीं पा रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)