बदायूं जिले का पुलिस-प्रशासन सावन माह शुरू होने से पहले कांवड़ यात्रा की तैयारी कर रहा था, इसके बावजूद रविवार को कांवड़ियों की दो जगह भिड़ंत हो गई। एसएसपी को स्वयं हाथ जोड़ कर मामला शांत कराना पड़ा। हालाँकि एक बार पुलिस-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गये थे।
कुंवरगाँव थाना क्षेत्र में आंवला मार्ग पर कांवड़ यात्रा के समूह में चल रहे एक भक्त को अज्ञात वाहन टक्कर मार गया, जिसके घायल होने के बाद कांवड़ यात्रा वाधित हो गई। भक्त सड़क पर शोर मचाते हुए जमकर हंगामा करने लगे। थाना पुलिस भक्तों को मनाने का प्रयास करती रही पर, भक्त बेकाबू होते जा रहे थे तभी, सूचना पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी स्वयं मौके पर पहुंच गये, उन्होंने भक्तों को समझाने का प्रयास किया और अंत में उन्होंने हाथ जोड़ कर सभी को शांत किया, जिसके बाद हालात सामान्य हुए। एसएसपी कांवड़ यात्रा को सुचारू कर निकले ही थे कि तभी एक और जगह हंगामा होने की सूचना आ गई।
उझानी कोतवाली क्षेत्र में कछला स्थित पुलिस चौकी के निकट डीजे साउंड सिस्टम आगे-पीछे करने को लेकर दो गुट आपस में ही भिड़ गये। हालात ऐसे बिगड़े कि लाठी-डंडे निकल आये, सड़क पर ही नहीं बल्कि, खेतों में भी एक-दूसरे को दौड़ा कर पीटने लगे। पुलिस ने बमुश्किल हालात काबू किये।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)