बदायूं जिले की पुलिस की भ्रष्ट सब-इंस्पेक्टर के कारण न्यायालय में जमकर फजीहत हो गई। मामूली धाराओं के अंतर्गत चालान करने के बावजूद न्यायालय ने अभियुक्त को जमानत पर रिहा करने की जगह जेल भेज दिया। पीड़ित ने वरिष्ठ अफसरों से भ्रष्ट सब-इंस्पेक्टर की शिकायत की है।
पढ़ें: रंगदारी न देने पर सपा नेता को गोली मारने का प्रयास, एक गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वेदोंटोला निवासी सपा नेता व सभासद हारुन खान की हकीमगंज में दरगाह मार्ग पर आरा मशीन है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे वह दरगाह से माथा टेक कर लौट रहा था तभी, लकड़ी माफिया तारिक और उसके लड़के जानी सहित तीन लोगों ने पुलिस चौकी के निकट उसका रास्ता रोक लिया। आरोपी 10 हजार रंगदारी मांगते हुए धमकी देने लगे कि रूपये न देने पर आरा मशीन नहीं चलने देंगे। पीड़ित ने मना किया तो, गाली देते हुए मारपीट करने लगे। तारिक ने तमंचे से गोली मारने का भी प्रयास किया, इस बीच तमाम लोग जमा हो गये तो, आरोपी भागने लगे।
उक्त प्रकरण में एसएसपी के आदेश पर धारा- 307, 323, 504, 506, 341, 384 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया एवं तारिक को हिरासत में ले लिया गया। आरोप है कि कुछ देर बाद सब-इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह द्वारा तारिक को छोड़ दिया गया लेकिन, खबरें प्रकाशित होने पर पुनः हिरासत में ले लिया गया पर, शनिवार को तारिक का चालान धारा- 323, 504, 506 आईपीसी के अंतर्गत किया गया। पीड़ित की ओर से वकील ने न्यायालय में आपत्ति की और 24 घंटे में विवेचना कर के धारा हटाने का विरोध किया, इस पर न्यायालय ने सब-इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह को फटकर लगाते हुए अभियुक्त तारिक को जेल भेज दिया।
पीड़ित हारून का आरोप है कि सब-इंस्पेक्टर जितेन्द्र सिंह ने आरोपी से दो लाख रूपये लिए हैं। यह भी आरोप है कि जितेन्द्र सिंह पीड़ित की हत्या करा सकते हैं। पीड़ित ने जितेन्द्र सिंह की वरिष्ठ अफसरों से शिकायत करते हुए कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उक्त प्रकरण से संबंधित कुछ ऑडियो भी सामने हैं, जिनमें घटना के समय पीड़ित जितेन्द्र सिंह से बात कर रहा है। फोन पर बात करते समय ही आरोपी साथियों से कह रहा है कि हारुन को घेर लिया है, जल्दी आ जाओ, इसी दौरान हमला हो गया और पीड़ित का मोबाइल गिर गया लेकिन, जितेन्द्र सिंह ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया। दूसरे ऑडियो में पीड़ित ने एसएसआई को पहले ही बता दिया कि जितेन्द्र सिंह आरोपी से मिले हुए हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)