बदायूं में आज भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास मिशन के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान रहे, उन्होंने 1400 बेरोजगार युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र भेंट किये।
शनिवार को पुलिस परेड ग्राउंड में उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास मिशन के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने आश्रम इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र समारोह कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव भुवनेश कुमार, उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन के निदेशक प्रांजल यादव, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, बिल्सी विधायक आरके शर्मा, ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सक्सेना, नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन दीपमाला गोयल, अल्पसंख्यक आयोग उ.प्र. के सदस्य मनोज कुमार मसीह, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य और राजेश्वर सिंह पटेल सहित तमाम पदाधिकारियों और अफसरों के साथ कौशल प्रशिक्षण संस्था द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास मिशन के अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर नौकरी दिलाई जाती है, जिससे वह अपना तथा परिवार का भरण-पोषण सही तरीके से कर सकें। कौशल विकास के लिए हुनर होना बहुत जरूरी है, हुनर होगा, तभी लोग कदर करेंगे। उन्होंने कहा इसके लिए 14 से 35 वर्ष तक के युवक तथा युवतियाँ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जो ऐसे गरीब परिवार के लोग कम पढ़े लिखे हों, उनके लिए सबसे सुनहरा अवसर कौशल विकास मिशन में पंजीकरण करा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार का सपना है कि बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया जाए। अब ऐसा समय आ गया है कि दूसरों के ऊपर निर्भर नहीं रहना पडेगा। इस समय सबसे ज्यादा भारत में युवा हैं, कौशल विकास के माध्यम से हुनर सीख कर अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं, पूरी मेहनत और लगन से हुनर सीख कर आगे बढ़ना है। उन्होंने नौजवानों से कहा कि अभी तो शुरुआत है, आगे चलकर नौकरी में अच्छे पैसे मिलेंगे। जो भी नौकरी मिल जाए, उसे कर लें। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में कई कंपनियां खुलने वाली है, जिसमें हुनर से रोजगार की आवश्यकता होगी, जिसके लिए कौशल विकास के माध्यम से लोगों का चयन किया जाएगा।
सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने ओजस्वी भाषण देकर युवक-युवतियों में जोश भर दिया और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देकर जागरूक भी कर दिया। विधायक आरके शर्मा ने युवक-युवतियों को उदाहरण दिया कि आंवला क्षेत्र के भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप पहले बाइक मैकेनिक थे, जो आज सांसद हैं, हुनर से कहीं भी पहुंचा जा सकता है। जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने नियुक्ति पत्र पाने वालों को बधाई और शुभकामनायें दीं।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बड़े भाग्य की बात है कि शासन ने मंडल में बदायूँ जनपद का चयन किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को रोजगार दिलाए जाने हेतु समय-समय पर इसी प्रकार के मेलों का आयोजित किये जाते रहने की आवश्यकता है। तत्पश्चात रोजगार प्राप्त कर चुके युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। कार्यक्रम में ई-आश्रम इन्फोटेक प्रा. लि. द्वारा बरेली, पीलीभीत, सम्भल, मुरादाबाद द्वारा रोजगार प्राप्त 1050, राजकीय आईटीआई द्वारा 250, फ्यूचर सेफ, श्रीगणेश एवं सेविज इन्फोटेक प्रा. लि. द्वारा 100 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के अन्त में आईटीआई के प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक राजीव कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डीआईजी व एसएसपी चंद्रप्रकाश, एमआईएस मैनेजर संजीव गप्ता, ई-आश्रम के प्रबंधक गौरव प्रकाश गुप्ता, सुधीर यादव का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अच्युत कुमार यादव ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)