बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। शिक्षामित्रों, रसोईयों और अनुदेशकों के धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सांसद ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।
मालवीय आवास गृह पर शिक्षा मित्रों, रसोईयों और अनुदेशकों के चल रहे धरना प्रदर्शन में पहुंच कर सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल मे शिक्षामित्रों को समायोजित कर नियमत किया गया परंतु, वर्तमान भाजपा सरकार ने शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द कर उनके साथ विश्वासघात किया है, रसोईयों को लगभग पिछले 12 माह से मानदेय नहीं दिया गया है तथा, अनुदेशकों को निर्धारित मानदेय नहीं दिया जा रहा है। सैकड़ों शिक्षामित्रों ने नौकरी के अभाव में आत्महत्या कर ली, इससे ज्यादा शर्मनाक बात किसी भी सरकार के लिये नहीं हो सकती है। जब-जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आई है, समाज के हर वर्ग के लिये जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की गईं और आने वाले समय मे जब समाजवादी पार्टी केंद्र व प्रदेश की सरकार में आयेगी, पुनः आप सभी के हितों के लिये कार्य करेगी।
जिला बार एसोशिएशन की अधिवक्ता सभा की बैठक को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सपा सरकार में सर्वप्रथम बदायूँ में अधिवक्ताओं के लिये चैंबर बनवाये गए तथा, बाद में पूरे प्रदेश में चैंबर बनवाये गये। कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो घोषणा पत्र जारी किया था, उसे तय समय में पूरा कर दिया, जबकि योगी और मोदी की केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने झूठे जुमले बोलकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया है।
इस मौके पर सहसवान क्षेत्र के व पूर्व राज्यमंत्री विधायक ओमकार सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, सुरेश पाल सिंह चौहान, सलीम अहमद, फरहत अली, महेंद्र प्रताप, जितेंद्र यादव, अम्बुज सिंह, सतीश यादव, सुरेश चंद्र जौहरी, सतीश चंद्र गुज्जर, विमल शर्मा, सुभाष यादव, रामप्रकाश त्यागी और विकास यादव आदि सहित सैकड़ों लोग साथ रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)