बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी विधान सभावार बूथ प्रभारियों के सम्मेलन आयोजित कर रही है, इस क्रम में मंगलवार को शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ प्रभारियों का सम्मेलन हुआ। कादरचौक में सपा जिलाध्यक्ष व शेखूपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक आशीष यादव ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि यह क्षेत्र उनके पिता स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव की कर्मस्थली है।
बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए आशीष यादव ने कहा कि वर्तमान में शेखूपुर तथा पूर्व में उसहैत विधान सभा क्षेत्र मेरी तथा मेरे पिता स्वर्गीय बनवारी सिह यादव की कर्मस्थली रही है। स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव ने इस क्षेत्र में इतना विकास कराया, जो अन्य किसी जनप्रतिनिधि के किये गये कार्य की तुलना में बहुत अधिक है, उसी प्रकार इस क्षेत्र में समाज के हर वर्ग का भरपूर समर्थन समाजवादी पार्टी, मेरे पिता स्वर्गीय बनवारी सिंह यादव तथा मुझे मिलता रहा है, क्षेत्रीय जनता ने मेरे परिवार पर इतने अहसान किये है, जिन्हें मैं जीवन पर्यन्त सेवा कर के भी उतारने में सक्षम नहीं हूँ।
शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों व सदस्यों से आह्वान करते हुए आशीष यादव ने कहा कि सभी लोग ईमानदारी व मेहनत से अपने-अपने क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के लिए कार्य करें तथा पिछली सपा सरकार द्वारा संचालित की गयी जन-कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। वर्तमान समय में भाजपा नेताओं व सरकार से द्वारा छात्र, नौजवान, किसान, बेरोजगार, अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़े सहित समाज का हर वर्ग बुरी तरह त्रस्त है तथा आने वाले समय में जनता वोट के माध्यम से भाजपा नेताओं को करारा जवाब देने का कार्य करेगी।
इस मौके पर सुरेश पाल सिंह चौहान, हिमांशु यादव, अशोक यादव, अवनीश यादव, जमीर खां, लाल मुहम्मद अंसारी, बलवीर सिंह यादव, कौशल कुमार, सर्वेश कुमार, किशपाल सिंह यादव उर्फ गुरू, ग्रीश यादव, देवेन्द्र यादव, ठाकुर लल्लू सिंह, धूम सिंह, मोहर सिंह पाल, राजू यादव, जितेन्द्र यादव, रामेश्वर शाक्य, दिनेश कुमार धारा, रवेन्द्र शाक्य, कादिर अंसारी, ग्रीश पाल, वीरपाल, श्रीपाल सिंह, राम प्रवेश यादव, मुन्ना लाल गुप्ता, इन्द्र पाल यादव, अंकित, अतुल, रामवीर कश्यप, राघवेन्द्र कश्यप, वीरपाल लोधी, अवनेश, अखिलेश शर्मा, गंगा सिंह पाल, नफीस अहमद और राजपाल यादव सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे। संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)