बदायूं सदर के निवर्तमान विधायक और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा मौजूदा हालातों पर बेहद चिंतित हैं, वे चाहते हैं कि सभी मिल-जुल कर खुशी से रहें और विकास करें। आबिद रजा ने कौम और मुल्क की तरक्की के लिए आज दुआ भी की।
पूर्व राज्यमंत्री आबिद रजा समर्थकों और शुभचिंतकों के साथ रमजानपुर पहुंचे, जहाँ हजरत गूंगे शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह की मजार पर चादरपोशी व गुलपोशी की। आबिद रजा ने कहा कि ईश्वर हमारे मुल्क व प्रदेश में अमन और शांति रखें, साथ ही हिंदू और मुसलमानों में आपस में भाईचारा बने रहने की दुआ की। आबिद रजा ने कहा कि भाईचारा बना रहने से ही विकास होता है, इसलिए सबकी सबसे पहला प्रयास भाईचारा कायम करने का ही होना चाहिए।
चादरपोशी के बाद आबिद रजा ने आस-पास के तमाम लोगों से बात की। पीड़ित लोगों ने आबिद रजा को अपनी समस्यायें भी बताईं, जिस पर आबिद रजा ने उन्हें आश्वस्त किया कि अफसरों से कह कर उनकी समस्याओं का समाधान करायेंगे, इस दौरान सोहेल सिद्दीकी, अहमद रजा, नसीम सिद्दीकी, वसीम सिद्दीकी, ईजाद, लल्ला, रहबर हुसैन, राजवीर, अलाउद्दीन, शराफत हुसैन, छोटे सज्जन, मेराजुल हसन, निजाद हुसैन, बहोर मियां और फैजान आजाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)