शहीद की जन्म स्थली से उठी क्षत्रियों को आरक्षण देने की मांग

शहीद की जन्म स्थली से उठी क्षत्रियों को आरक्षण देने की मांग

बदायूं जिले में क्षत्रियों को आरक्षण दिलाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। आरक्षण को लेकर जनप्रतिनिधियों से मिलने का सुझाव दिया गया, जिसे उपस्थित क्षत्रियों ने मान लिया। समारोह में विशिष्ठ क्षत्रिय बंधुओं को सम्मानित भी किया गया।

क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में कारगिल शहीद हरिओम सिंह की जयंती के अवसर पर हरिओम सिंह नगर इटौआ में शहीद स्मारक पर विराट क्षत्रिय संगम का आयोजन किया गया। समारोह में बरेली मंडल के सभी जनपदों के प्रमुख क्षत्रिय शहीद के प्रति आस्था प्रदर्शित करने पहुंचे। समारोह के मुख्य अतिथि कैप्टन देवेन्द्र सिंह रहे। सर्वप्रथम शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। जनपद के सवा सौ पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया, साथ ही शिक्षा, पत्रकारिता व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में शहीद स्मारक का सौन्दर्यकरण कराने के साथ ही क्षत्रिय समाज को दस प्रतिशत आरक्षण देने की भी मांग उठी। मुख्य अतिथि कैप्टन देवेन्द्र सिंह ने कहा कि संगठित क्षत्रिय समाज ही देश व समाज को सही दिशा दे पाने में समर्थ है। संगठन के लिए आवश्यक है कि क्षत्रिय समाज आर्थिक व शैक्षिक रूप से समृद्ध बने। शहीद की जयंती पर पूर्व सैनिकों का सम्मान एक अच्छी परम्परा है। आज यदि देश सुरक्षित है तो, वह सैनिकों के बलिदान के कारण ही सुरक्षित है। क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित किये गये ऐसे आयोजनों से सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा। हम शहीद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। हमारी युवा पीढ़ी को शहीद हरिओम सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि उनके द्वारा स्थापित परिपाटी युगों तक जीवित रहे।

समारोह में क्षत्रिय महासभा द्वारा आरक्षण की मांग का समर्थन किया गया, साथ ही कहा गया कि शीघ्र ही सत्ता में बैठे लोगों को इस मांग से अवगत कराया जायेगा, साथ ही आंदोलन करने की तैयारी में जुटने को कहा गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि क्षत्रिय महासभा उत्तर प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक सिंह चौहान व पार्थ हॉस्पिटल- चंदौसी के चेयरमैन डॉ. वीरेश कुमार सिंह, महाराणा प्रताप विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह राठोड़, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश मंत्री डॉ. सुशील कुमार सिंह, जिला संयोजक मुनीश कुमार सिंह, संरक्षक डॉ. एसके सिंह, जिला धर्मवीर सिंह, जिला अध्यक्ष युवा महासभा अलंकार सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष पूर्व सैनिक महासभा रतन वीर सिंह, महिला सभा की जिला अध्यक्ष उमा सिंह गौर, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक उमेश सिंह राठोड़, जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजीव कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह ने भी विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धनपाल सिंह, श्यामपाल सिंह, सुशील कुमार सिंह, अखिलेश चौहान, मनोज कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, शेर बहादुर सिंह, सुरेश पाल सिंह, सुखवीर सिंह, सतेन्द्र पाल सिंह, बन्टी सिंह, तिलक सिंह, नेमपाल सिंह, शिवम सिंह, जगतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, सतीश सिंह, अनेक पाल सिंह, ओमपाल सिंह, कृपाल सिंह, आदित्य तोमर, अखिलेश सिंह, सुनील सिंह, किशनपाल सिंह, पंकज सिंह, अभिषेक सिंह, अम्बुज सिंह, अनुज सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने की तथा संचालन महासभा के बदायूं नगर अध्यक्ष भूराज सिंह राजलायर ने किया। कार्यक्रम संयोजक व क्षत्रिय महासभा बदायूं के जिला महामंत्री वेदपाल सिंह कठेरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply