बदायूं शहर और जिले में कानून व्यवस्था के हालात बहुत अच्छे नहीं हैं। आम आदमी का कानून के प्रति विश्वास कम हुआ है, जिसे नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने महसूस कर लिया है। एसएसपी ने टीम के साथ शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गस्त की और आम आदमी में कानून के प्रति विश्वास बढ़ाने का प्रयास किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को पुलिस की कार्यशैली व तत्परता को देखने के उद्देश्य से सदर कोतवाली क्षेत्र में में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), क्षेत्राधिकारी (नगर) व कोतवाली व पुलिस लाइंस के प्रभारी निरीक्षकों और पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की। पैदल गस्त के दौरान आम जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। एसएसपी द्वारा भीड़-भाड़ वाले इलाकों साथ शहर के मुख्य चौराहों, एवं बाजार में पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग भी कराई। चैकिंग के दौरान बाजार में व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं उनमें लगे हुए सीसीटीवी कैमरे आदि भी देखे गये। एसएसपी ने व्यापारियों से सीसीटीवी लगवाने का भी आह्वान किया।
एसएसपी को सड़क पर देख कर शहर के लोग खुश नजर आये। पुलिस की आम जनता से बढ़ती दूरियां ही कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास कम कर रही थीं। एसएसपी के पैदल घूमने से आम जनता को लगने लगा है कि अब पुलिस आम जनता के हित में ज्यादा कार्य करेगी। आम जनता में कानून व्यवस्था के प्रति बढ़ा विश्वास कितने दिन ठहरेगा, यह भविष्य में ही पता चल सकेगा।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)