बदायूं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने एक एसओ को रन आउट करार दे दिया है। हटाये गये एसओ की जगह अभी किसी को तैनात नहीं किया गया है। एसएसपी तेजतर्रार और गंभीर चेहरे की तलाश कर रहे हैं।
जी हाँ, थाना सिविल लाइंस में तैनात एसओ देवेश सिंह सर्वाधिक शक्तिशाली माने जाते थे लेकिन, उन्हें एसएसपी अशोक कुमार ने हटा दिया है पर, अभी तक उनकी जगह किसी और को तैनात नहीं किया गया है। सूत्रों का कहना है कि एसएसपी तेजतर्रार और ऐसे गंभीर चेहरे की तलाश में जुटे हुए हैं, जो कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ भाजपा नेताओं के बीच भी सामंजस्य बैठाने में दक्ष हो। सिविल लाइंस को अनुभवी एसओ मिल सकता है।
इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि एक-दो एसओ की कुर्सी और जा सकती है एवं प्रतीक्षारत सूची में से कार्यभार दिए जा सकते हैं। एसएसपी के समक्ष राजनैतिक सिफारिश नहीं चलती, जिससे कार्यभार पाने की अभिलाषा रखने वाले समझ ही नहीं पा रहे हैं कि क्या करें। थाना प्रभारी बनने को कई सब-इंस्पेक्टर इतने बेचैन हैं कि वे रात में भी नहीं सो पा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)