बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार अब जिले को व्यवस्थित करने में जुट गये हैं। गहनता से निरीक्षण करने के बाद एसएसपी धीर-गंभीर अफसरों को थाना प्रभारी बनाने लगे हैं। एसएसपी ने आज एक विकेट गिरा दिया एवं दो लोगों को थाना प्रभारी बनाया है।
जिले की कानून व्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने थाना फैजगंज बेहटा के प्रभारी आकाश वर्मा का डिमोशन कर दिया, उन्हें थाना अलापुर में भेजा गया है। थाना फैजगंज बेहटा का प्रभारी पुलिस लाइन में तैनात ओमप्रकाश गौतम को बनाया गया है। बता दें कि आकाश वर्मा के कार्यकाल में फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में लूट और डकैती जैसी वारदातें बढ़ गई थीं एवं जुये ने धंधे का रूप धारण कर लिया था।
इसके अलावा एसएसपी ने धीर-गंभीर स्वाट टीम के प्रभारी राजीव कुमार शर्मा को थाना अलापुर का प्रभारी नियुक्त किया है। राजीव कुमार शर्मा ने स्वाट प्रभारी के रूप में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं। माना जा रहा है कि वे अलापुर थाना क्षेत्र में भी कानून का राज स्थापित करने में सफल होंगे, यहाँ तैनात आरपी शर्मा भी अच्छे अफसरों में गिने जाते हैं लेकिन, वे स्वेच्छा से जिला छोड़ कर जा रहे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)