बदायूं जिले में तेजतर्रार एसएसपी अशोक कुमार का असर दिखने लगा है। एसएसपी सुनील सक्सेना के जाने के बाद पुलिस निष्क्रीय सी हो गई थी, जिसे अशोक कुमार न सिर्फ जागृत कर दिया है बल्कि, दौड़ा भी दिया है। पुलिस तेजी से वांछित अपराधियों को पकड़ रही है, वहीं शहर में भी कदम ताल करती नजर आ रही है।
थाना बिल्सी पर मुकदमा अपराध संख्या- 706/17 धारा- 302, 201 आईपीसी दर्ज है। दिनांक 17 दिसंबर 2017 को दिनेश पुत्र बृजपाल निवासी सिमर्रा भोजपुर का शव कूआं में मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक दिनेश की मृत्यु रस्सी से गला घोंट होना पाया गया था। 3 माह से घटना का अनावरण न होने के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा प्रभारी निरीक्षक बिल्सी को साक्ष्य संकलित कर घटना का सफल अनावरण करने हेतु कड़े निर्देश दिए गये थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बिल्सी पुलिस टीम द्वारा घटना में लिप्त अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद पुत्र तोताराम निवासी सिमर्रा भोजपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्त राजेन्द्र द्वारा अपने जुर्म का इकबाल किया गया। मृत दिनेश से 30 हजार रूपये उधार लेना बताया गया, जिसे वापस नहीं देना चाहता था, साथ ही अभियुक्त राजेन्द्र प्रसाद की पुत्री से मृतक के संबंध थे, जिसको लेकर दोनों में विवाद भी हुआ था। अभियुक्त राजेन्द्र द्वारा अपनी पुत्री का विवाह भी तय कर दिया गया था, इसके बावजूद भी मृतक का अभियुक्त की पुत्री से मिलना जारी रहा, इसी बात को लेकर 17 दिसंबर 2017 की रात्रि में दोनो में विवाद हुआ और शराब के नशे में धुत दिनेश को अभियुक्त राजेन्द्र द्वारा रस्सी से गला घोंट कर मार दिया गया एवं शव कूआं में फेक दिया गया।
एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी दातागंज के नेतृत्व में दातागंज पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या- 198ध/18 धारा 147, 148, 149, 307, 302, 452, 34 आईपीसी में वांछित अभियुक्त रणवीर पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी सदुलागंज को मय चाकू के गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा होली के दिन झगड़ा होने पर अपने ही गाँव के वीरपाल पुत्र होशयार सिंह की जान से मारने की नीयत से चाकू से गर्दन काट दी गयी थी। अभियुक्त को घटना के 20 दिन के अन्दर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
एसएसपी अशोक कुमार के निर्देश पर चलाये जा रहे अवैध शराब बेचने व बनाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान के अंतर्गत थाना मूसाझाग पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम मेहरा से 2 महिलाओं को कच्ची शराब तोड़ते समय गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता बिरजा पुत्री अहवरन व प्रेमा विधवा रामस्वरूप निवासीगण ग्राम मेहरा से 20 लीटर शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुये हैं।
उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देश पर शहर को जाम मुक्त करने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात, टीएसआई, थानाध्यक्ष सिविल लाइन्स व थानाध्यक्ष कोतवाली द्वारा शाम को अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत सड़क पर गलत तरीके से खड़े वाहनों को क्रेन से उठाने तथा अवैध वहान को सीज करने व यातायात नियमों की जानकारी देने एवं नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। अभियान के दौरान सड़कों पर हो रहा अतिक्रमण भी हटवाया गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)