बदायूं लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव की सेना ने राजकीय मेडीकल कॉलेज की नव-निर्मित अन्तः रोगी विभाग (आईपीडी) का स्वयं उद्घाटन कर दिया। सेना बाईपास पर भी आ गई और हादसों को लेकर हाईवे जाम कर दिया। सेना की अप्रत्याशित गतिविधियों से हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रयासों से जिले में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य हुए हैं, जिनमें से राजकीय मेडिकल कॉलेज और बाईपास प्रमुख हैं। सांसद धर्मेन्द्र यादव समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास कार्यों की निगरानी निजी कार्यों की तरह ही करते थे, ओपीडी का उद्घाटन भी सांसद धर्मेन्द्र यादव ने ही किया था। अब आईपीडी का उद्घाटन होना है, जो मुख्यमन्त्री आदित्यनाथ योगी अद्वारा सोमवार को लखनऊ में किया जाना प्रस्तावित है। उद्घाटन समारोह में सांसद धर्मेन्द्र यादव को आमंत्रित नहीं किया गया, जिससे उनकी सेना भड़क गई।
समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अंसारी, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के अध्यक्ष स्वाले चौधरी तमाम कार्यकर्ताओं के साथ राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंच गये और बीमार महिलाओं से फीता कटवा दिया, इसके बाद कार्यकर्ता बाईपास पर आ गये और हाईवे जाम कर दिया। वसीम अहमद अंसारी ने कहा कि सोत नदी पर पुलिया न बनने से आये दिन गाड़ियाँ पलटती रहती हैं, हादसों में लोगों की जान जाती रहती है लेकिन, प्रशासन और सरकार पुलिया बनाने को गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाईवे जाम करने की खबर पुलिस-प्रशासन को लगी तो, हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पहुंचे अफसरों ने ज्ञापन लेकर पुलिया बनाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद कार्यकर्ता मान गये, इस दौरान वीरेन्द्र जाटव, एन. लाल, रवीन्द्र शाक्य ने सरकार को जमकर कोसा। प्रदर्शन में नरेन्द्र यादव, वीपी यादव, अमित यादव, डॉ. आसिम, प्रशान्त यादव, सोनू यादव, जहाँगीर, जितेन्द्र यादव, अभिषेक यादव, ओमवीर चौधरी, दीपक गुप्ता, शबाब कैफी, दीपू, सुभाष यादव, राहुल कुर्मी, सोनू कुमार और अनूप कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)