बदायूं जिले के अंदर समाजवादी पार्टी में आबिद रजा की अहमियत हीरे जैसी है, इसीलिए उनके संकेतों को भी समाजवादी पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता न सिर्फ समझता है बल्कि, सभी अनुसरण भी करते हैं। अपने चहेते को नगर अध्यक्ष मनोनीत करवा कर आबिद रजा ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि उनकी इच्छा के विपरीत पद हासिल करने वाला बहुत ज्यादा दिनों तक टिक नहीं सकता।
जी हाँ, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने अपने चहेते मोहल्ला ऊपरपारा निवासी मुख्त्यार बाबा को समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत करवा लिया। आबिद रजा के साथ समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने मुख्त्यार बाबा को समाजवादी पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत करने संबंधी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया। बता दें कि आबिद रजा अपने चहेतों की तन, मन और धन से सेवा करते हैं। मुख्त्यार बाबा को नियुक्ति पत्र मिलते ही आबिद रजा ने आशीर्वाद भी दिया।
आबिद रजा के समर्थक मुख्त्यार बाबा को नियुक्ति पत्र मिलते ही झूम उठे और मिष्ठान वितरण कर एक-दूसरे को बधाई भी दी, इस अवसर पर सपा के जिला सचिव सलीम अहमद, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, अहमद रजा, कौसर अली खान, फैजान आजाद, वीरेन्द्र जाटव, शाने रजा, आदिल हुसैन, अनीस सिद्दीकी, सरफराज अंसारी, शकील भाई, मुस्लिम अंसारी, पप्पू गाँधी, पप्पू अंसारी, फैसल खान, रोहित जोनटी वाल्मीकि, अंजर, हारून खां, शकील, फिरोज अल्वी, युनूस अल्वी, वाहिद अल्वी, सरफराज अब्बासी, ,मुस्लिम अंसारी, गोपाल मौर्य, राममूर्ति सागर, फिरासत अल्वी, मेंहदी हसन, गुड्डू अल्वी, मोसिन खान, अख्तर अल्वी, जीशान फारूकी और मुशाहिद फरीद हुसैन आदि मौजूद रहे।
यह भी बता दें कि मुख्त्यार बाबा को तनवीर हसन की जगह नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिला सचिव सलीम अहमद का दावा है कि उनसे गोपनीय रिपोर्ट मांगी गई थी, जिसमें उन्होंने सांसद धर्मेन्द्र यादव और आबिद रजा को रिपोर्ट भेज कर अवगत कराया था कि तनवीर हसन की गतिविधियाँ सही नहीं हैं, साथ ही वे पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं, जिसमें उन्हें मात्र 440 वोट मिले थे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)