बदायूं जिले में गुस्ताख-ए-रसूल के विरुद्ध प्रदर्शन किया जा रहा है, जगह-जगह रोष प्रकट कर पुतला फूंका जा रहा है। गुस्ताख-ए-रसूल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तमाम पदाधिकारी एसएसपी अशोक कुमार से मिले। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि पुलिस गंभीरता से कार्य कर रही है लेकिन, अभियुक्त भूमिगत हो गया है, उसके भतीजे को जेल भेज दिया गया है, उसे भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सांसद धर्मेन्द्र यादव रोज दो-तीन बार फोन पर जानकारी लेते हैं।
पढ़ें: गुस्ताख-ए-रसूल का पता चला, सपा नेताओं को भी दे चुका गालियाँ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं के निवासी यासीन उस्मानी को अल्पसंख्यक सभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष इस आशय से बनाया है कि वे देश भर में अल्पसंख्यकों व खास कर मुस्लिमों को सपा से जोड़ें और उनके हितों का संरक्षण करें पर, गृह जनपद के प्रकरण में भी वे सुस्त नजर आ रहे हैं पर, देर आये लेकिन, दुरुस्त आये वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए यासीन उस्मानी व सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में तमाम वरिष्ठ सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लाहे अलैह वस्सलम तथा प्रख्यात सूफी संत हजरत छोटे-बड़े सरकार रहमतुल्लाह अलैह की शान में सोशल मीडिया पर आपत्ति जनक टिप्पणी करने वाले रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की।
यासीन उस्मानी ने कहा कि विगत् दिनों रामेश्वर यादव नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर अत्यन्त आपत्ति जनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व सभासद आमिर अंसारी ने मुकदमा दर्ज कराया, उपरोक्त शरारती व्यक्ति ने यह कुकृत्य कर के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पंहुचाई है, इसके पीछे उसकी मंशा समाज में व्याप्त अमन व शान्ति को बिगाड़ने की थी। 10-12 दिन गुजरने के बाद भी उस व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई, हम सभी समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है कि जल्द से जल्द उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्यवाही कर के जेल भेजा जाये। जनपद का आवाम गंगा-जमुनी तहजीव को पसन्द करने वाला है, जो ऐसे लोगों द्वारा माहौल बिगाड़ने के कुत्सित प्रयासों को सफल नहीं होने देगा। यह भी बता दें कि सांसद धर्मेन्द्र यादव और आबिद रजा के संबंध में डाली गई पोस्ट पर आरोपी ने निंदनीय कमेंट किया था। हालाँकि इससे पहले आरोपी फोन पर सपा नेता ब्रजेश यादव, पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, सांसद धर्मेन्द्र यादव, अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव को भी गाली दे चुका है, वह ऑडियो वायरल हो चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि घटना होने के बाद से सांसद धर्मेन्द्र यादव प्रतिदिन 3-4 बार फोन कर के जानकारी लेते है तथा कठोर से कठोर कार्यवाही कर के रामेश्वर यादव को जेल भेजने के निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कृत्य में उपयोग होने वाला मोबाइल बरामद कर लिया गया है तथा रामेश्वर यादव के भतीजे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, पुलिस की कई टीमें रामेश्वर यादव के ठिकानों पर छापे मार रही हैं, उसके गाँव और दिल्ली आवास पर ताला लगा है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत मधु चन्द्रा, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, सुरेश पाल सिंह चौहान, अकमल खां उर्फ चमन, स्वाले चौधरी, फरहत अली, आमिर अंसारी, आमिर सुल्तानी, हाफिज इरफान, भूरे पीर जी, मो. मियां, परवेज अहमद, फैजान आजाद , शानू चौधरी, अशरफ पीर जी, शकील खां, इकरार अंसारी, जहांगीर खां, राजा अंसारी, साजिद अली, मो. नजर, नईम, सालिम, वसीमुद्दीन, चुन्ने मियां, नरोत्तम यादव, बलवीर सिंह, अवधेश यादव, विपिन यादव, इंदु सक्सेना, इमराना खान, कुसुम भारती, सिम्मी राज, मंजू देवी, प्रभा सिंह, अनुष्का श्रीवास्तव, केके साहू, संजीव यादव, ओमवीर सिंह, ऐजाज अहमद, गुड्डू गाजी, हाजी अबुब्रक, अशफाक, गौरव यादव, भारत सिंह, मेराज चौधरी, शारिक खान, अनस आफताब, साहिब खान, राजा यादव, नरेन्द्र कुमार, मंगद सिंह, गुलशन सक्सेना, पूरन यादव, अमर सक्सेना और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)