बदायूं में गाँधी नगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव मौजूद रहे एवं अध्यक्षता स्वाले चौधरी ने की। बैठक में संगठन को ग्राम व वार्ड स्तर तक सक्रिय तथा और अधिक मजबूत करने की रणनीति तैयार की गयी।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि जब से देश व प्रदेश में भाजपा की सरकार पदारूढ़ हुई है, प्रत्येक स्तर पर भ्रष्टाचार अपने चर्म सीमा तक पहुंच गया है। गेहूं खरीद केन्द्रों पर किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है, 6 आर तथा बैंक में आने वाली धनराशि में कई जगह अन्तर की शिकायतें आयी हैं। गन्ना किसानों का भुगतान चीनी मिल नहीं कर रही हैं, जिसके फलस्वरूप किसान भूखमरी की कगार पर पहुंच गया है। यदि अति शीघ्र इन सभी शिकायतों में शासन-प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं की गयी तो, समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगी।
यूथ बिग्रेड की जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि संगठन को ग्राम तथा वार्ड स्तर पर मजबूत करने की कवायत शुरू हो चुकी है। निष्क्रिय कार्यकर्ताओं का हटाकर संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को स्थान दिया जायेगा, इसके अन्तर्गत सांसद धर्मेन्द्र यादव की संस्तुति से शवाब सिद्दीकी को यूथ बिग्रेड का जिला सचिव, इमा इजहार को यूथ बिग्रेड का जिला कोषाध्यक्ष तथा विकार उद्दीन को यूथ बिग्रेड का जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।
बैठक में हिमांशु यादव, मीडिया प्रभारी प्रभात अग्रवाल, शालू सिद्दीकी, राजवीर सिंह यादव, दिनेश धारा, लतीफ चौधरी, रंजीत यादव, फराज सिद्दीकी, आदिल खान, राजा चौधरी, अंकुश यादव, नवाब चौधरी, तौफीक खान, फाजिल सिद्दीकी, शवा, अफ्सा खान, कामिल सिद्दीकी सहित तमाम युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)