बदायूं लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव का परचम न झुकने को लेकर युवा नेताओं ने रणनीति बनाई। जिलाध्यक्ष आशीष यादव की उपस्थिति में डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने युवजन सभा के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अंसारी को बधाई देते हुए आह्वान किया कि वे चुनाव की तैयारियों में जुट जायें।
कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में फ्रंटल संगठनों के सभी जिलाध्यक्षों ने बैठक की। युवाओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय नेता डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ हर आयु वर्ग के लोग जुड़े हैं लेकिन, समाजवादी पार्टी युवाओं की पहली पसंद है, इसलिए युवा नेताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। युवाओं की बात को युवा ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं। उन्होंने युवजन सभा के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष हाजी वसीम अहमद अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि वे सांसद धर्मेन्द्र यादव को पुनः बड़ी जीत से जिताने की दिशा में जुट जायें।
सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने युवा नेताओं से आह्वान किया कि वे रणनीति बना कर क्षेत्र में जायें और समाजवादी पार्टी द्वारा कराये गये कार्यों को युवाओं के समक्ष रखें। हाजी वसीम अहमद अंसारी ने आश्वस्त किया कि धर्मेन्द्र यादव पुनः बड़े अंतर से विजयी होंगे। यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरोत्तम सिंह यादव और छात्र सभा के जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि सांसद धर्मेन्द्र यादव का जिले में काम बोल रहा है, जिसके बारे में हर कोई जानता है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)