बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव ने क्षेत्र का तूफानी दौरा किया। विभिन्न गांवों में आयोजित किये गये कार्यक्रमों में शामिल हुए, इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला भी बोला।
पढ़ें: धर्मेन्द्र यादव सही हैं या, आबिद रजा? वोट देकर पोल में शामिल हों
सांसद धर्मेन्द्र यादव बिसौली विधान सभा क्षेत्र के ग्राम नहडोली, मन्नू नगर, ब्यौली सहित तमाम गांवों में आयोजित किये गये निजी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे। कस्बा बिसौली स्थित रामलीला मैदान में प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सांसद ने खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं। उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ता है तथा महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने से महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलता है।
उन्होनें कहा कि वर्तमान राजनैतिक वातावरण पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के पक्ष में है, जिससे भाजपा बुरी तरह से बौखला गई है। भाजपा नेता यह बात अच्छी तरह से समझ चुके हैं कि वह चुनावों में सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी का मुकाबला नहीं कर सकते, इस कारण बी और सी टीमें बनाकर आम जनता को बहकाने का काम किया जा रहा है परन्तु, बदायूं सहित देश व प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं के इस षडयन्त्र को समझ चुकी है तथा आने वाले समय में इसका मुंहतोड़ जबाब देने का काम करेगी।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, सुरेश पाल सिंह चौहान, अबरार अहमद, मोहर सिंह पाल, रामवीर सिंह यादव, हितेन्द्र शंखधार, भैरों प्रसाद मौर्य, शहनवाज खां, मनोहर सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, शब्बीर, रामेश्वर शाक्य, तनवीर हसन खां, राकेश कुमार, कैलाश मौर्य, पान सिंह, आस मोहम्मद, निहाल मौर्य, देशराज सिंह, हेमन्त, हिमांशु उपाध्याय, राजीव कुमार सिंह, हकीम, सोनू यादव, शकील, रवेन्द्र शाक्य, अरविन्द कुमार, जलीस खां, फिरोज खां, राजेन्द्र कुमार, आमिर अंसारी, भूरे पीर जी, फरहत अली और सालिम सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे। सांसद अपने आवास पर आम जनता से भेंट करने के बाद युवा नेता आमिर सुल्तानी की बहन के विवाह समारोह में भी जायेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)