बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव सहसवान और बिसौली विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित किये गये विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुये। धर्मेन्द्र यादव ने आम जनता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला।
इस्लामनगर-सहसवान मार्ग पर स्थित बदायूं केसरी चौधरी बदन सिंह मैमोरियल पीजी कॉलेज में बदायूं केसरी चौधरी बदन सिंह का 126वां जन्मोत्सव मनाया गया। जन्मोत्सव के समारोह में मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि चौधरी बदन सिंह ने जनपद का नाम भारत में प्रसिद्ध किया है, उन्हें प्रथम बदायूं केसरी के सम्मान से सम्मानित किया था। उन्होंने वर्ष- 1920 में सक्रिय राजनीति में भाग लिया तथा असहयोग आंदोलन में भाग लेने के कारण 8 बार जेल गये, वर्ष- 1942 के आंदोलन में भाग लेने के कारण उनको फांसी की सजा देने का आदेश हुआ। वर्ष- 1924 व 1926 में वे दो बार विधान परिषद के सदस्य बने, 1936 व 1947 में विधान सभा के भी सदस्य रहे, 1952 से 1962 तक लोकसभा के भी सदस्य रहे, उन्होनें अपना पूरा जीवन समाज के लिए संघर्ष करने में लगा दिया।
सांसद धर्मेंद्र यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले पौने पांच सालों में किसान, छात्र, नौजवान, व्यापारी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित समाज का हर वर्ग बुरी तरह से त्रस्त है। चुनावी वर्ष में किसानों के परिवार के लिए 17 रूपया प्रति दिन देने का वादा कर देश के प्रधानमंत्री ने जनता की भावना के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है, आने वाले लोकसभा चुनाव में देश व प्रदेश की जनता भाजपा का पूरी तरह से सफाया करने के लिए तैयार है।
सहसवान विधान सभा क्षेत्र से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार पदारूढ़ हुई है तब से, बदायूं जनपद सहित पूरे प्रदेश का विकास रूक सा गया है, समाजवादी पार्टी ने सदैव समानता तथा विकास की राजनीति की है परंतु, भाजपा ने सांप्रदायिकता व समाज में विद्वेष भावना फैला कर और जनता को बहका कर सरकार तो बना ली है लेकिन, भविष्य में प्रदेश की जनता इनके बहकावे में न आकर सपा-बसपा गठबंधन को वोट देकर भाजपा को प्रदेश से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है।
सांसद धर्मेन्द्र यादव ने ग्राम करियामई, नगर पंचायत मुड़िया धुरेकी और ग्राम सर्वा स्थित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, इस दौरान पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह, डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव, पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, सतीश यादव, रामू यादव, नवाव सिंह, वाहिद खां, सत्यवीर यादव, महेन्द्र प्रताप सिंह, रजत यादव, हरवीर सिंह, रामेश्वर शाक्य, राहुल यादव, भैरों प्रसाद मौर्य, मधु सक्सेना, अबरार अहमद, रामवीर सिंह, चरन सिंह, किशनवीर सिंह, राधेश्याम, अजय गुप्ता, नीरज शर्मा, नरेन्द्र भट्ट, दिनेश भट्ट, जितेन्द्र यादव, गौरव साहनी, अरविंद यादव, निहाल मौर्य, चन्द्रपाल शाक्य और प्रभात अग्रवाल सहित प्रमुख लोग साथ रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)