बदायूं विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा का भवन टूटने से उनके समर्थक नाराज चल रहे हैं। समर्थक भाजपा नेताओं के साथ सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के पीछे भी पड़ गये हैं। आबिद रजा के समर्थकों ने धर्मेन्द्र यादव का बुधवार को भी पुतला फूंका।
मुस्लिम समाज के आक्रोशित लोगों ने सांसद धर्मेन्द्र यादव को मुस्लिम विरोधी बताते हुए मोहल्ला कबूलपुरा रबन्ना पर पुतला फूंका और उनके विरुद्ध जमकर नारे भी लगाये। युवा नेता अफसर अली खान व युवा नेता पुत्तन अली खान के नेतृत्व जमा हुए मुस्लिम युवाओं ने धर्मेंद्र यादव को भाजपा का एजेंट करार दिया। आरोप लगाया कि धर्मेन्द्र यादव मुसलमानों के वोटों से जीत कर मुस्लिम विरोधी कार्य कर रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि भाजपा विधायक महेश गुप्ता और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का बड़ा गहरा याराना है। जग जाहिर है कि 2017 के विधान सभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव ने पूरे जिले में भाजपा की मदद की थी, धर्मेंद्र यादव भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं।
कहा गया कि बदायूं की भाजपा और समाजवादी पार्टी में कोई अंतर नहीं है। महेश गुप्ता और धर्मेंद्र यादव एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मुस्लिम वक्ताओं ने कहा आबिद रजा का रिसोर्ट तुड़वाने में महेश चंद्र गुप्ता से ज्यादा हाथ धर्मेन्द्र यादव का है। आबिद रजा हमारे लीडर हैं और उन्हें मुसलमान होने की सजा मिली है, आबिद रजा का नुकसान जिले के मुसलमानों का नुकसान है, इसलिए 2019 में मुसलमान धर्मेन्द्र यादव से बदला लेने को तैयार हैं। धर्मेंद्र यादव भाजपा से ज्यादा मुसलमान के लिए खतरनाक साबित हुए हैं, इस बात का मुसलमानों को अफसोस है।
पुतला दहन के दौरान अफसर अली खान, पुत्तन अली खान, मंजर पीरजी, शब्बू, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद फैजान, मास्टर शकील ,यामीन, जावेद, इकबाल अहमद, कल्लू पीरजी, सलीम, शमीम, डॉ. अशरफ सैफी, डॉ. कमर, नफीस सलमानी, इरफान, अंशु , राहिल, मोहम्मद आकिल, मौलाना नदीम, मौलाना जफर, मौलाना शमशुल, मौलाना कलीम और मौलाना जुनैद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)