बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव फेसबुक पर किये गये कमेंट से बेहद आहत हैं। सांसद ने कमेंट की निंदा की है, साथ ही पुलिस व प्रशासन के अफसरों से बात कर आरोपी यूजर के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं।
फेसबुक पर निंदनीय कमेंट के संबंध में सांसद धर्मेन्द्र यादव को जानकारी हुई, वैसे ही उन्हें बेहद दुःख हुआ। सांसद से सपा के जिला सचिव सलीम अहमद, सांसद प्रतिनिधि फरहत सिद्दीकी, आमिर अंसारी, मोहम्मद मियां, मोहतशाम सिद्दीकी, तनवीर हसन खान, स्वाले चौधरी, फैजान आजाद, डॉ. शकील, परवेज अली, हारुन खान, सुहेल सिद्दीकी, हाजी अबू बक्र, फहीम उद्दीन, पम्मी, सलीम खान, अशफाक अली, भूरे पीर जी, गुड्डू गाजी, समर खान और सुबराती चौधरी सहित मुस्लिम समाज के तमाम गणमान्य नागरिक मिले, जिन्होंने सांसद को कमेंट के संबंध में अवगत कराया, इस पर सांसद ने कमेन्ट पर कड़ी निंदा करते हुए आश्वासन दिया कि वे आहत मुस्लिम भाईयों के साथ हैं।
उधर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी कमेंट की घोर निंदा करती है तथा प्रशासन से मांग करती है कि षडयन्त्र के तहत धर्मनिरपेक्षता का माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजे। आशीष यादव ने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से बात की है और कमेंट करने वाले यूजर को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिये हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)