बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव एक बार दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। गुरुवार को सांसद विकास भवन स्थित सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद को नई दिशा देने का प्रयास करेंगे, जिसके बाद विभिन्न निजी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि धर्मेन्द्र यादव गुरुवार को अपने ससंदीय क्षेत्र में रहेंगे। गुरुवार को प्रातः 11.30 बजे विकास भवन स्थित सभागार में आयोजित होने वाली ग्रामीण विकास मन्त्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों के अुनश्रवण हेतु जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में अध्यक्ष के रूप में सम्मिलित होगें, इसके बाद अपरान्ह 2.30 बजे बदायूं में शानू चौधरी के आवास पर निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होगे, अपरान्ह 3.00 बजे नवादा स्थित कजारिया टाइल्स के शोरूम का उद्घाटन करेगें, सायं 4.00 बजे कस्बा आंवला में पूर्व चैयरमैन, सायं 4.30 बजे लक्ष्मण प्रसाद लोधी, सायं 5.00 बजे रामनगर स्थित विजेन्द्र सिंह के आवास पर निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होगें।
इसके बाद बदायूं विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बनेई में सायं 7.00 बजे शाकिर पूर्व प्रधान, सायं 7.30 बजे जमशेद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। रात्रि विश्राम अपने आवास पर करेगें। शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे से अपने आवास पर आम जनता तथा सपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनेगें। बता दें कि तीन दिवसीय दौरे से सांसद हाल ही में लौटे हैं।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)