बदायूं में गाँधी नगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मेन्द्र यादव शामिल हुए, उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, वहीं आबिद रजा सपा की मासिक बैठक में नहीं आये। आबिद रजा ने क्षेत्र के पूर्व और वर्तमान मुस्लिम प्रधानों के साथ अपने आवास पर बैठक की।
मासिक बैठक को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार पदारूढ़ होने के बाद से चारों तरफ आराजकता का माहौल बन गया हुआ है, हत्या, लूट, डकैती, अपहरण व बलात्कार जैसे जघन्य अपराध कर अपराधी भाजपा नेताओं के संरक्षण में खुले आम घूम रहे हैं। पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से लाचार नजर आ रहा है। कानून व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
उन्होगें आगे कहा कि पिछली सपा सरकार द्वारा संचालित की जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं को वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है तथा कोई भी नई योजना आम जनता की भलाई के लिए शुरू नहीं की है। प्रदेश की जनता भाजपा नेताओं कि झूठी जुमलेबाजी को पूरी तरह से समझ चुकी है तथा आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट के माध्यम से इन्हें सबक सिखाने का काम करेगी।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि जिले में लगातार बलात्कार की कई घटनायें हो चुकी है परन्तु, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है, अपराधी निरंकुश हो चुके हैं। यदि, शीघ्र ही इस तरह की घटनाओं को पुलिस द्वारा नहीं रोका गया तो, समाजवादी पार्टी सड़क पर उतर कर संघर्ष करेगी तथा आम जनता को न्याय दिलाने का कार्य करेगी।
इस मौके पर सहसवान से विधायक व पूर्व राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, सुरेशपाल सिंह चौहान, हितेन्द्र शंखधार, गुलफाम सिंह, बलवीर सिंह, अहमद परवेज, अवनीश यादव, अशोक यादव, ओमवीर सिंह, फरहत अली, सलीम अहमद, अनीस सिद्दीकी, मधु सक्सेना, नाजमा वरकाती, हीरा लाल वर्मा, रवेन्द्र शाक्य, जमीर खां, अवधेश यादव, विपिन यादव, इन्दू सक्सेना, नवाव सिंह, शोएव नकवी, सर्वेशा देवी, संजय साहू, वीरेन्द्र जाटव, प्रभात अग्रवाल और नीरज राजपूत सहित तमाम नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक का संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया।
उधर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में नहीं आये, उन्होंने मुस्लिम प्रधान व पूर्व प्रधानों के साथ मिलकर “मुस्लिम राजनैतिक अभियान” का शुभारंभ किया। मुस्लिमों में राजनैतिक जागरूकता को लेकर आबिद रजा के आवास पर बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुसलमानों के वोट की अहमियत का मुद्दा उठाया गया।
बैठक में उपस्थित प्रधानों और पूर्व प्रधानों ने आबिद रजा से आह्वान किया कि वे मुसलमानों के राजनैतिक हक की आवाज उठायें तभी, मुसलमानों के वोट का सम्मान बढ़ेगा, साथ ही कहा गया कि जनप्रतिनिधि मुसलमानों का वोट लेने के बाद आम मुसलमानों की तरफ पलट कर नहीं देखते, ना ही मुस्लिम गांवों में विकास कराते हैं। कहा गया कि आबिद रजा विधायक नहीं हैं, तब से मुसलमानों के इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है और ना ही मुसलमानों के हक के लिए प्रशासन से कोई लड़ता है। आज मुसलमानों का कोई काम नहीं हो रहा है, ना ही मुसलमानों का सम्मान हो रहा है।
बैठक में आबिद रजा ने सभी को आश्वासन दिया कि वे परेशान न हों, वह उनकी बात पार्टी फोरम पर रखेंगे, अपने सीनियर नेताओं के सामने इस मुद्दे को रखेंगे, आपको आपका हक दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे। आबिद रजा ने यह भी कहा कि आज जो मुसलमानों की राजनैतिक हालत है, उसके जिम्मेदार कहीं न कहीं मुस्लिम नेतृत्व ही है। हम मुसलमानों में सियासी जागरूकता की कमी आई है, हम लोग अपने वोट की अहमियत नहीं समझते, जबकि प्रजातांत्रिक देश में वोट की अहमियत बहुत होती है, इसलिए मैं एक मिशन “मुस्लिम राजनैतिक अभियान” चला रहा हूँ, ताकि मुसलमानों के वोट की अहमियत कायम रह सके, इससे पहले जिले के मुस्लिम चेयरमैन की मीटिंग हो चुकी है, उनके और मुस्लिम प्रधान व मुस्लिम पूर्व प्रधानों के साथ मिलकर पूरे जिले में इस मिशन पर जल्दी ही मुसलमानों के बीच जाऊंगा और देश के भविष्य मुस्लिम नौजवानों को उनके वोट की अहमियत समझाने की कोशिश करूंगा, मुसलमानों के वोट की अहमियत बढ़ेगी तो, मुस्लिम प्रधान व मुस्लिम चेयरमैनों की अहमियत में भी इजाफा होगा, मैं आपका वकील बनकर मुसलमानों के हक लिए वकालत करूंगा, इसमें किसी धर्म या जाति का विरोध नहीं किया जाएगा। बिना किसी विरोध के मुसलमानों के राजनैतिक जागरूकता पैदा की जाएगी।
अंत में आबिद रजा ने कहा मिशन “मुस्लिम राजनैतिक जागरूकता अभियान” के लिए उन्हें आप सबके साथ की जरूरत है, क्योंकि हिंदुस्तान में जिन कौमों में एकता हुई है, उन्हीं कौमों की तरक्की हुई है, इसलिए इस मिशन को कामयाब करने के लिए मुसलमानों को एक होने की जरूरत है और यह आप सबकी जिम्मेदारी है। इस मौके पर प्रधान नवादा सरताज अली, प्रधान खेड़ा जहीर अहमद उर्फ लाला, प्रधान खासपुर सगीर, प्रधान हसनपुर हसमत अली, प्रधान पडोलिया मुख्त्यार, प्रधान रहमा शहंशाह, प्रधान ओझा असलम, प्रधान चंदन नगर खरेर जाबिर अली, प्रधान बड़ी समसपुर हिफ्ज़ुल, प्रधान थरा मुख्तियार, प्रधान कान्हा नगला जलालुद्दीन, प्रधान युसूफ नगर शमशुद्दीन, प्रधान फरीदपुर शाहिद खान, प्रधान सेमर मई मुनाफ, प्रधान आलमपुर पुत्तन, पूर्व प्रधान शहंशाह, पूर्व प्रधान शाकिर, पूर्व प्रधान भटोली हिमायत अली, पूर्व प्रधान मुहम्मद नगर सुलरा नौशे अली, पूर्व प्रधान दुगरैया उवैस मिंया और पूर्व प्रधान थरा बबलू मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)