बदायूं सदर विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के सशक्त नेता आबिद रजा की संस्तुति पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जमीर खान ने कई पदाधिकारियों को मनोनीत किया है। नव-नियुक्त पदाधिकारियों को आबिद रजा ने पत्र भेंट किये एवं बधाई देते हुए पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया।
कस्बा बिनावर निवासी जावेद अंसारी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का बदायूं विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष, मोहल्ला चौधरी सराय नई बस्ती निवासी अहमद नवी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का बदायूं नगर अध्यक्ष, वरी समसपुर निवासी नियाजुल उर्फ अमन चौधरी को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का जिला सचिव और गाँव दुगरैया निवासी उवैर मियां को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा का जिला सचिव मनोनीत किया गया है। आबिद रजा के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आबिद रजा और सपा अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जमीर खान द्वारा नव-नियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिये गयेे और सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों से यह आशा व्यक्त की गई कि वह समाजवादी पार्टी को मजबूत करें।
नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने आबिद रजा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाल कर अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए आबिद रज़ा ने कहा कि बदायूं विधान सभा क्षेत्र के नौजवान साथियों को जो जिम्मेदारी दी गई है, उसको लेकर पूरी उम्मीद है कि यह सभी मिलकर आंवला और बदायूं लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को जिताने के लिए मजबूती से कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि युवा पदाधिकारियों से सांसद धर्मेंद्र यादव के हाथ भी मजबूत होंगे और मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर ये समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत करने में पूरा सहयोग देंगे, उन्होंने कहा ये युवा समाजवादी पार्टी का स्तंभ हैं और इनके ही द्वारा 2019 में लाल किले पर सपा और उसके सहयोगियों का परचम लहराएगा।
सपा अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मोहम्मद जमीर खान ने कहा कि उन्हें खुशी है कि आबिद रजा द्वारा इतनी मजबूत टीम दी गई है, इस टीम के द्वारा सपा को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा, इस दौरान युवा नेता अनीस सिद्दीकी, युवा नेता साकिब अली खान, परवेज़ उर्फ छोटू, युवा नेता अली अल्वी, हिफजुल, फैशन चौधरी, अमीर हसन, अलीम चौधरी, नवील चौधरी, तालिब मलिक, अनस चौधरी और जावेद मौजूद रहे। संचालन फैजान आजाद द्वारा किया गया।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)