सेकुलर चाहते हैं कि आजम खान यूपी के मुख्यमंत्री बनें: आबिद

सेकुलर चाहते हैं कि आजम खान यूपी के मुख्यमंत्री बनें: आबिद

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने कहा सेकुलर लोग चाहते हैं कि आजम खान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव एवं अखिलेश यादव 2019 में देश के प्रधानमंत्री बनें।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 14 अगस्त को 69 वर्ष के हो गये, इस अवसर पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने प्रतीकात्मक केक काटा और सैकड़ों समर्थकों के साथ खुशी जाहिर की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आबिद रजा ने कहा कि हिंदुस्तान के सेकुलर हिंदू और मुसलमानों की ख्वाहिश है कि 2019 में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव या अखिलेश यादव बनें एवं आजम खान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। सेकुलर हिंदू-मुसलमान अब उत्तर प्रदेश की बागडोर आजम खान के हाथों में देखना चाहते हैं। आबिद रजा ने कहा कि हिंदुस्तान में आजम खान हमारी कौम के सबसे बड़े वकील हैं तथा ईमानदार व सिद्धांत पर चलने वाले व्यक्ति हैं। विपक्षी पार्टी के लोग भी आजम खां की बेदाग छवि का लोहा मानते हैं।

इस मौके पर आबिद रजा सहित सैकड़ों समर्थकों ने आजम खान की दीर्घायु की कामना की तथा मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व आजम खान की जोड़ी सलामत रहने की कामना की। कार्यक्रम में सपा जिला सचिव सलीम अहमद, समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुख्तार बाबा, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव, सोहिल सिद्दीकी, सपा नगर उपाध्यक्ष अफसर अली खान, युवा नेता फैजान आजाद, युवा नेता अनीस सिद्दीकी, आबिद फैन क्लब के अध्यक्ष सलमान अकरम, सभासद हबीब खान, गुड्डू, इकबाल, हारून खान, माजिद खान, अली अल्वी, ताहब्बर, शोएब उर्फ छोटू, गिरीश शुक्ला, साकिब, अमन चौधरी, संजीव यादव, नीरज राठौर, पप्पू यादव, फिरोज अंसारी, अशरफ सलमानी, हर्षित यादव, पीयूष यादव, आमिर सुल्तानी, छोटू, सीताराम तन्नू, राजा, वीरेंद्र जाटव, शकील, सलीम आशिक, अली फरशोरी, अफसर अली, तारिक चौधरी, राहत चौधरी, मोहम्मद आजम, अतुल, राशिद गद्दी आदि मौजूद रहे।

इसके अलावा आबिद रजा के निर्देश पर युवा सपा नेता फैजान आजाद ने अपने युवा साथियों के साथ पूर्व कैबीनेट मंत्री आजम खान के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधारोपण किया, इस मौके पर इमरान खाँ, तौफीक खाँ, साकिब खाँ, रिजवान अली, तालिब मालिक, सुरेन्द्र यादव, शानू अली और अशरफ मियां आदि मैजूद रहे।

वरिष्ठ नेता आजम खान का जन्मदिन गाँव परौली में भी मनाया गया, यहाँ मिष्ठान वितरण करने के बाद प्रधान सुगरा बेगम और उनके बेटे तहजीब बाबू रामपुर गये और वहां मिल कर आजम खान को बधाई देते हुए उनकी दीर्घायु की कामना की। बता दें कि आजम खान गाँव परौली कई बार आ चुके हैं, इस परिवार से आजम खान का आत्मीय रिश्ता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply