आशीष यादव का भाजपा पर हमला, ब्रजेश यादव ने युवाओं में भरा जोश

आशीष यादव का भाजपा पर हमला, ब्रजेश यादव ने युवाओं में भरा जोश

बदायूं स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आशीष यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गयी। युवाओं के बीच लोकप्रिय नेता ब्रजेश यादव ने युवाओं में जोश भरा और धर्मेन्द्र यादव को बड़े अंतर से जिताने का आह्वान किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सपा जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि जब से समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन हुआ है तब से, भाजपा में खलबली मची हुई है। अन्य दलों की अपेक्षा समाजवादी पार्टी का संगठन बहुत अधिक मजबूत है तथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बसपा कार्यकर्ताओं के सहयोग से गांव-गांव जाकर भाजपा की असलियत को उजागर कर रहे है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अन्तरिम बजट लागू किया है, जो मात्र जुमलेबाजों के झूठ का पुलिंदा है, देश व प्रदेश की जनता इन जुमलेबाजों को अच्छी तरह से समझ चुकी है तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में दिल्ली से भाजपा का सफाया कर के की दम लेगी।

डीसीबी के पूर्व चेयरमैन और युवाओं के चहेते ब्रजेश यादव ने कहा कि प्रदेश का छात्र, नौजवान, व्यापारी, अल्पसंख्यक, दलित व पिछड़ा वर्ग सहित समाज का हर वर्ग भाजपा की जनविरोधी नीतियों से बुरी तरह से त्रस्त है। चुनाव से पूर्व भाजपा नेताओं ने जनता से जो वादे किये थे, उसमें से कोई भी अभी तक पूरा नहीं किया है। दो करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार, प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख रूपये देने की बातें भाजपा नेता स्वयं स्वीकार कर चुके है कि ये चुनावी जुमले थे। उन्होंने आगे कहा कि पूरे प्रदेश का युवा समाजवादी पार्टी के साथ है तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व सांसद धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रदेश से भाजपा को उखाड़ने का काम करेंगे।

बैठक में सुरेश पाल सिंह चौहान, आस मोहम्मद खां, मोहर सिंह पाल, उदयवीर सिंह शाक्य, गुड्डू गाजी, सलीम अहमद, गुलफाम सिंह, बलवीर सिंह, ओमवीर सिंह, रामवीर सिंह, अशोक यादव, किशोरी लाल शाक्य, फरहत अली, शानू चौधरी, मोहम्मद मियां, नरोत्तम सिंह, राजू यादव, जमीर खां, फैजान आजाद, ब्रहमपाल सिंह, श्रवण कुमार सिंह, कैफी जैदी, आरिफ अब्बासी, अनिल यादव, राखी जौहरी, रानी, फिरदौस जहां, शाहिदा, कुसुम, पूनम, आमिर अंसारी और प्रभात अग्रवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply