बदायूं में पत्रकारों से बात करते हुए समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव का दर्द छलक आया। हालाँकि उन्होंने खुल कर बहुत कुछ नहीं कहा लेकिन, सांकेतिक भाषा में ही कुछ-कुछ कह गये, जिसके मायने बड़े हो सकते हैं, वे आज रात्रि निवास भी करेंगे।
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने छोटे सरकार पर चादर चढ़ाई। सवाल पर कहा कि उन्होंने समाजवादी पार्टी और अपने लिए दुआ मांगी। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गलतियाँ न की गई होतीं तो, बिहार में साईकिल की सरकार होती एवं समाजवादी पार्टी भाजपा का विकल्प होती। उन्होंने कहा कि गलतियाँ न हुई होतीं तो, अखिलेश यादव पुनः मुख्यमंत्री होते।
शिवपाल सिंह यादव की अगवानी के लिए कोई स्थानीय सपा नेता नहीं आया, इस पर उन्होंने कहा कि वे सपा में हैं और सपा के विधायक भी हैं, इस पर वे ही कुछ कह सकते हैं। बोले- वे तो सपा का ही काम कर रहे हैं, सपा को ही मजबूत कर रहे हैं, यहाँ यह स्पष्ट कर दें कि शिवपाल सिंह यादव द्वारा स्थानीय संगठन को आने की सूचना नहीं दी गई थी। भाजपा में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे सपा में हैं। मायावती से गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जानें, वे कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ जनता है, बिना सूचना के बाद भी लोग आ जाते हैं।
सांसद धर्मेन्द्र यादव को लेकर उन्होंने संकेतों में बात की। बोले- साथ रहते थे, पढ़ाया-लिखाया, पूरे परिवार का विवाह कराया लेकिन, धर्मेन्द्र यादव के पिता उनके साथ हैं। बोले- उन्होंने परिवार के लिए अच्छा किया है और अच्छा ही करेंगे, अब यह लोग समझें। बता दें कि शिवपाल सिंह यादव ककराला में आयोजित होने वाले उर्स में शामिल होंगे, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में रात्रि निवास करेंगे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)