ठग निकला समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद, मुकदमा दर्ज

ठग निकला समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद, मुकदमा दर्ज

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी का जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद ठग निकला। चर्चित अभिनेता एवं नेता खालिद परवेज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

खालिद परवेज ने तहरीर में लिखा है कि उन्होंने वर्ष- 2007 में चन्द्रपाल से नाहर खां सराय में 1825.14 वर्ग गज भूमि खरीदी थी। सलीम का भाई मौज्जम उनकी संपत्तियों की देख-भाल करता है, उससे परिचय होने के कारण उन्होंने मौज्जम के भाई सलीम के नाम 992.7 वर्ग गज भूमि का 2012 में बैनामा कर दिया, शेष भूमि की देख-भाल करने को मौज्जम से कह दिया। सलीम और मौज्जम आदि ने षड्यंत्र कर के समस्त भूमि को विभिन्न लोगों को बेच दिया, इस सबको लेकर सलीम ने 9 सितंबर को रास्ते में घेर लिया और गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

खालिद परवेज का आरोप है कि सलीम आपराधिक किस्म का व्यक्ति है, इस पर पहले भी मुकदमे दर्ज होते रहे हैं, जिससे उन्हें जान-माल का खतरा है। आईजी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने धारा- 420, 467, 468, 471, 504 और 506 के अंतर्गत सलीम, मौज्जम और दो अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है लेकिन, ठग सलीम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे खालिद परिवेज दहशत में बताये जा रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply