बदायूं शहर के नव-नियुक्त समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष मुख्त्यार बाबा के स्वागत का सिलसिला थम नहीं रहा है। अंसारी समाज ने भव्य समारोह आयोजित कर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा और मुख्त्यार बाबा का एक बार फिर जोरदार स्वागत किया।
लालपुल स्थित राजा होटल में अंसारी समाज द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह में समाजवादी पार्टी के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा तथा समाजवादी पार्टी के नव-नियुक्त नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा का अंसारी समाज के व्यक्तियों द्वारा फूल-माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान व स्वागत किया गया। अंसारी समाज को संबोधित करते हुए पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा ने कहा कि अंसारी समाज हमेशा से ही मेरे और समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा है, साथ ही अंसारी समाज ने मजबूती के साथ हमेशा हर समस्या का मुकाबला किया है।
मोमिन अंसार वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक शमशाद हुसैन अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरी तरह मुस्लिम समाज को तोड़ने का काम किया जा रहा है, हमें जागरुक होने की आवश्यकता है, हमें एकजुट होने की आवश्यकता है, हम सभी समाज के लोग मिलकर मजबूती से सामना करें। इरशाद हुसैन अंसारी ने कहा कि आबिद रजा सदा हमारे अंसारी समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं और भविष्य में भी मैं और समाज के लोग इन से यही उम्मीद करते हैं। मुख्तार बाबा ने कहा कि आबिद रजा ने मुझे जो जिम्मेदारी दिलवाई है, मैं उसे निभाऊँगा और सभी समाज का पूरा सम्मान करूंगा, मुझे बहुत खुशी है कि अंसारी समाज के सम्मानित साथियों ने मेरा और आबिद रजा का इतना जोरदार स्वागत किया।
अंत में कार्यक्रम के आयोजक सरफराज हुसैन अंसारी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। कार्यक्रम का संचालन मुस्लिम अंसारी के द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में हाजी सरफराज अंसारी, जिला पंचायत सदस्य शकील अहमद अंसारी, मोमिन अंसार वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक शमशाद हुसैन अंसारी, हाजी नवाब हुसैन, युनूस अंसारी, नसीम अंसारी, इकरार अंसारी, ज्याउद्दीन अंसारी, हाजी आदील अंसारी, आरिफ, महबूब अंसारी, शारिफ अंसारी, मुइनउद्दीन अंसारी, पप्पू अंसारी, वसीम अकरम, उमर अंसारी, फखरे आलम, हारून रशीद अंसारी, अख्तर अल्बी, फैजान आजाद, अली अल्बी, शानू अल्बी और इरशाद चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)