बदायूं जिले में बुधवार का दिन समाजवादी पार्टी के नाम रहा। छात्र सभा ने साईकिल यात्रा निकाल कर जिले भर में धूम मचा दी। भीषण गर्मी में भी युवाओं ने साईकिल यात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जिलाध्यक्ष वैभव उपाध्याय ने युवाओं का आभार व्यक्त किया है।
समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आह्वान पर समाजवादी छात्रसभा द्वारा विधान सभा वार साईकिल यात्राओं का आयोजन किया गया। सहसवान, बिल्सी, बिसौली, दातागंज और शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों द्वारा साईकिल रैली निकाली गयी। सहसवान में वरिष्ठ सपा नेता डीसीबी के पूर्व चेयरमैन ब्रजेश यादव द्वारा विशाल यात्रा निकाली गई, यहाँ युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था। बिल्सी में जिला उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह शाक्य, बिसौली में पूर्व विधायक आशुतोष मौर्य ने रूचि दिखाई, वहीं शेखूपुर क्षेत्र में हिमांशु यादव, वैभव उपाध्याय और नरोत्तम यादव ने नेतृत्व किया। दातागंज में भी साईकिल यात्रा निकली, वहीं उसहैत क्षेत्र में कैप्टन अर्जुन यादव के दिशा-निर्देशन में साईकिल यात्रा निकाली गयी।
इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव व जिले के प्रभारी सौरभ यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी की सरकार में छात्रों व नौजवानों के लिए लैपटॉप वितरण, बेरोजगारी भत्ता तथा कन्या विद्याधन जैसी जनुपयोगी योजनायें चलायी गईं परन्तु, जैसे ही प्रदेश में भाजपा की सरकार पदारूढ़ हुई छात्र तथा नौजवान सहित समाज के हर वर्ग के लिए संचालित की जा रही जनकल्यानकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया।
इसके अलावा समाजवादी महिला सभा द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया, वहीं एक महिला नेत्री द्वारा महिलाओं के सम्मान को लेकर फेसबुक पर मोर्चा भी खोल दिया गया है, जिससे पार्टी की जमकर फजीहत हो रही है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)