बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेन्द्र यादव संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के दौरान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम रहेंगे। सम्मेलन की सफलता को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव 25 और 26 अक्टूबर को ससंदीय क्षेत्र में रहेंगे। 25 अक्टूबर को बदायूं विधान सभा क्षेत्र के गाँव भगवतीपुर में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का सम्मेलन प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगें तथा सांसद धर्मेन्द्र यादव अध्यक्षता करेगें, इसके बाद सांसद सायं 5 बजे ग्राम पुठी सराय में अक्षय भारत गैस एजेन्सी का उद्घाटन करेगें। सांसद रात्रि विश्राम अपने आवास पर करेंगे। 26 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे पर आवास पर आम जनता से भेंट करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे, जिसके बाद बिल्सी विधान सभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और विभिन्न निजी कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उधर देवपाल सिंह पटेल को समाजवादी पार्टी में शामिल करने पर क्षेत्र के मुस्लिम नाराज नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के कई प्रधानों, पूर्व प्रधानों व बीडीसी ने सांसद धर्मेन्द्र यादव व पूर्व विधायक आबिद रजा को पत्र लिख कर देवपाल सिंह पटेल को पार्टी से निकालने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ते समय देवपाल सिंह पटेल ने अपमानजनक टिप्पणी की थी।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)